दिल्ली में प्रदूषण : स्कूलों में पांचवी तक की कक्षाएं आठ नवंबर तक रहेंगी बंद

पांचवी से ऊपर की सभी क्लासों के बच्चों के लिए आउटडोर असेंबली और आउटडोर प्लेइंग एक्टिविटी मंगलवार 8 नवंबर तक बंद रहेंगी

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
दिल्ली में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है.
नई दिल्ली:

Delhi Pollution: दिल्ली के स्कूलों में पांचवी तक की सभी क्लासें मंगलवार आठ नवंबर तक बंद कर दी गई हैं. पांचवी से ऊपर की सभी क्लासों के बच्चों के लिए आउटडोर असेंबली और आउटडोर प्लेइंग एक्टिविटी मंगलवार 8 नवंबर तक बंद रहेगी. दिल्ली सरकार ने इस बारे में औपचारिक आदेश जारी कर दिया है.

दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के अंतिम चरण के तहत केंद्र की वायु गुणवत्ता समिति द्वारा अनुशंसित प्रतिबंधों को लागू करने का निर्णय लिया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज सुबह इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण-रोधी उपायों के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए समिति का गठन किया है. प्रदूषण के हालात के मद्देनजर दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारी ‘घर से काम' (वर्क फ्रॉम होम) करेंगे, निजी कार्यालयों से भी इसका अनुसरण करने की सलाह दी गई है.

दिल्ली सरकार की ओर से शहर में प्रदूषण के मद्देनजर कई कदम उठाए जा रहे हैं. दिल्ली में हॉटस्पॉट्स पर वायु प्रदूषण को रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. राजस्व आयुक्त बाजारों और कार्यालयों के लिए समयबद्ध योजना तैयार करेंगे. दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारी घर से काम करेंगे. निजी कार्यालयों को भी ये नियम पालन करने की सलाह दी गई है.

Advertisement

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण रोकथाम के लिए प्रतिबंधों के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए छह सदस्यीय पैनल का गठन किया है. देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए प्राइमरी स्तर तक के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया है.

Advertisement

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 9.30 बजे 426 रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 92 प्रतिशत थी. आनंद विहार और जहांगीरपुरी राजधानी में सबसे प्रदूषित स्थान रहे, जहां एक्यूआई क्रमश: 471 और 485 रहा. जिन क्षेत्रों में ‘गंभीर' एक्यूआई दर्ज किया गया है, वे हैं-अलीपुर (475), अशोक विहार (470), बवाना (482), बुराड़ी (460), डीटीयू (446), द्वारका (474), आईटीओ (438), मुंडका (476), नरेला (477), नेहरू नगर (482), पटपड़गंज (435), रोहिणी (474), सोनिया विहार (472), विवेक विहार (471) और वजीरपुर (475).

Advertisement
Featured Video Of The Day
National Sports Policy 2025 को मंजूरी, Olympics 2036 की दमदार दावेदारी के लिए सरकार का बड़ा दांव
Topics mentioned in this article