राजधानी दिल्ली में एयर पॉल्यूशन से हवा की क्वालिटी हर दिन खराब होती जा रही है. दमघोंटू हवा का असर लोगों की सेहत पर दिखने लगा है. एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI बढ़ते हुए बेहद खराब के करीब पहुंच गया है. 20 अक्टूबर को एयर क्वालिटी की स्थिति बेहद खराब हो सकती है. ऐसे में अब GRAP-2 भी जल्द लगने की संभावना है. GRAP-2 के तहत डीजल जेनरेटरों पर रोक जैसी पाबंदियां लगाई जाती हैं. दिल्ली सरकार ने एयर पॉल्यूशन को लेकर शुक्रवार को अहम मीटिंग की. राज्य सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया एयर पॉल्यूशन वाले 13 हॉटस्पॉट की पहचान कर ली गई है. शनिवार से फील्ड वर्क शुरू किया जाएगा.
दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली में एयर क्वालिटी खराब कैटेगरी में पहुंच चुकी है. 13 हॉटस्पॉट में एयर पॉल्यूशन बढ़ रहा है. इन 13 हॉटस्पॉट में निगरानी के लिए 13 को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है. MCD DC को इसका इंचार्ज बनाया गया है. सभी हॉटस्पॉट में पॉल्यूशन के सोर्स का पता लगा लिया गया है. शनिवार को इंचार्ज फील्ड में जाएंगे. PWD की तरफ से एंटी-स्मॉग गन तैनात की जाएगी, ताकि वहां पॉल्यूशन को कंट्रोल किया जा सके."
मौसम विभाग के अनुसार, सुबह न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 1.1 डिग्री अधिक है. राष्ट्रीय राजधानी में सुबह साढ़े 8 बजे ह्यूमिडिटी का स्तर 91 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
दिल्ली की हवा में 'जहर', द्वारका का AQI 339 पार, ये हैं देश के टॉप 10 प्रदूषित शहर
कहां कैसा AQI?
दिल्ली गैस चैंबर बनती जा रही है. राजधानी में स्मॉग की चादर हर दिन बढ़ रही है. हवा की सेहत क्या है, इसका अंदाजा इसी बात से लग रहा है कि शुक्रवार शाम तीन बजे आनंद विहार में AQI 348 पार चला गया. यह बहुत खराब कैटेगरी है. दिल्ली के साथ ही उससे सटे NCR के शहरों नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुड़गांव में भी यही स्थिति है. देखिए शुक्रवार दोपहर दिल्ली और NCR में हवा कितनी खराब हो चुकी थी.
पराली जलाने को लेकर पंजाब-हरियाणा को सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या सुनाया, पढ़ें टॉप कोट्स
दिल्ली में AQI@3PM
नोएडा में AQI@3PM
गुरुग्राम में AQI@3PM
फरीदाबाद में AQI@3PM
यमुना नदी में दिखा झाग
दिल्ली में पॉल्यूशन बढ़ने के साथ ही यमुना नदी में भी झाग दिखने लगा है. शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कालिंदी कुंज का एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें पानी के ऊपर सिर्फ झाग ही दिख रहा है.
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा, अगले तीन दिनों तक AQI खराब; कैसे होगा कंट्रोल?