दिल्ली : स्पेशल सेल और कुख्यात बदमाश के बीच एनकाउंटर, कॉन्स्टेबल पर चलाई थी गोली

दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके में 25 फरवरी को चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों में शामिल आदिल नाम के बदमाश ने पुलिस कॉन्स्टेबल पर गोली चलाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल का एक बदमाश के साथ एनकाउंटर. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का बुधवार को यहां के एक कुख्यात बदमाश के साथ एनकाउंटर हुआ. स्पेशल सेल ने इस बदमाश को घेरा था. आदिल नाम के इस बदमाश को गोली लगने की जानकारी मिली है. आदिल और उसके गैंग ने कुछ हफ्तों पहले दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल पर गोली चलाई थी. 

जानकारी है कि 25 फरवरी को आदिल और इसके साथी भलस्वा डेरी में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है, जिसमें बीच बाजार में यह बदमाश सड़क पर घटना को अंजाम देने की बाद भाग रहे थे.

यहां पर जब दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल संदीप ने आदिल और इसके साथियों को घेरा तो आदिल ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को गोली मार दी थी. तबसे पुलिस की नजर उसपर थी.

बता दें कि अभी पिछले 13 मार्च को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कमल गहलोत नाम के बदमाश का एनकाउंटर किया था. बक्करवाला इलाके में हुए एनकाउंटर में उसे भी गोली लगी थी. यह बदमाश 22 अक्टूबर, 2020 को हुए विकास मेहता मर्डर गैंग का आरोपी है. विकास मेहता नाम के शख्स पर गोलियां चलाते हुए उसका एक वीडियो भी सामने आया था.

Featured Video Of The Day
Bhopal Gas Tragedy के कचरे के खिलाफ Pithampur में हंगामा, 2 युवकों ने खुद पर लगाई आग | MP News