दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले उत्तर प्रदेश के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक चैटिंग ऐप के जरिए लड़की से दोस्ती की थी. दरअसल, दिल्ली के गांव नेब सराय के निवासी सोमवार को करीब 11.30 बजे परिवार सहित थाने पहुंचे और बताया कि उनकी 15 साल की बहन सुबह 7 बजे से लापता है. एसएचओ एनएस ने इस मामले की गंभीरता समझते हुए खुद पूछताछ की तो बड़ी बहन से पता चला कि वह Likee ऐप के जरिए आरोपी के संपर्क में थी.
दिल्ली में बच्चे को बेचकर पुलिस में की चोरी की रिपोर्ट, कानपुर से पकड़े गए लोग
बहन ने ये भी बताया कि यह व्यक्ति शारीरिक रूप से उसकी बहन से कभी नहीं मिला, लेकिन नाबालिग के लापता होने में इसी का हाथ होने का उसे संदेह है.मामले की संवेदनशीलता देखते हुए तत्काल FIR संख्या 253/21 दिनांक 22.06.21 धारा 363 आईपीसी पीएस नेब सराय के तहत मामला दर्ज किया गया.
भोपाल और इंदौर से विमानों को हाईजैक करके पाकिस्तान ले जाने की धमकी देने वाला पकड़ा गया
पुलिस की एक टीम को परिवार के साथ बिजनौर भेजा गया. टीम तड़के बिजनौर के गांव अनीशा नंगली पहुंची और बच्ची को बरामद कर लिया गया.आरोपी तंजील अहमद की उम्र 19 साल है और वह गांव में बढ़ई का काम करता है. बरामद बच्ची और आरोपियों को दिल्ली लाया जा रहा है. आगे की जांच जारी है.