"कुछ भी संदेहास्पद नहीं", सतीश कौशिक की मौत को लेकर दिल्ली पुलिस का बयान

फोर्टिस अस्‍पताल में अंदर जाने से पहले ही सतीश कौशिक ने दम तोड़ दिया था. तब अस्पताल की तरफ से पुलिस को जानकारी दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

 बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक की मौत के मामले पर दिल्ली पुलिस की तरफ से बयान जारी किया गया है. पुलिस ने कहा है कि उनकी मौत स्वभाविक प्रतीत होती है. घटनास्थल या कमरे से कुछ दवाओं के अलावा कुछ भी संदिग्ध/आपत्तिजनक नहीं मिला है. पुलिस मौके से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच कर रही है. बताते चलें कि दिल्ली स्थित बिजवासन के एक फॉर्म हाउस में होली खेलने के बाद सतीश कौशिक की तबीयत खराब हो गई थी और बाद में अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई थी. फॉर्म हाउस सतीश कौशिक के दोस्त विकास मालू का है. 

पुलिस को अस्पताल से मिली थी मौत की जानकारी

सतीश कौशिक को अस्पताल ले जाने से पहले पुलिस को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई थी. फोर्टिस अस्‍पताल में अंदर जाने से पहले ही सतीश कौशिक ने दम तोड़ दिया था. तब अस्पताल की तरफ से पुलिस को जानकारी दी गई. क्योंकि ये दिल्ली से गए थे, तो दिल्ली पुलिस ने तय किया कि इनका पोस्टमॉर्टम दिल्ली के हरिनगर के दीन दयाल अस्पताल में मेडिकल बोर्ड द्वारा कराया जाएगा. पुलिस सूत्रों ने बताया था कि जो लोग सतीश कौशिक को अस्पताल लेकर गए पुलिस उनसे संपर्क में है. पुलिस इस मामले में कई एंगल से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- 

 

Featured Video Of The Day
Bihar News: काल बैसाखी क्या है? जो बिहार में 60 लोगों के लिए बनी 'काल' | Kaal Besakhi | Norwester
Topics mentioned in this article