दिल्ली पुलिस की रेड में ISIS मॉड्यूल का पर्दाफाश, 2 आतंकी गिरफ्तार, फिदायीन हमले की ले रहे थे ट्रेनिंग

दिल्ली के सादिक नगर और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ISIS से संबंध रखने वाले दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली पुलिस (फाइल फोटो)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, 2 आतंकवादी गिरफ्तार
  • स्पेशल सेल ने दोनों आतंकवादियों को अलग-अलग जगहों से किया है गिरफ्तार
  • एक आतंकवादी की गिरफ्तारी राजनाधी दिल्ली से हुई है जबकि दूसरे को भोपाल से अरेस्ट किया गया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

छठ त्योहार से पहले दिल्ली पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद स्पेशल सेल ने छापेमारी शुरू कर दी. इसमें दो आतंकियो को पकड़ा गया. स्पेशल सेल ने एक आतंकवादी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है जबकि दूसरे की गिरफ्तारी मध्य प्रदेश से की गई है.

इन आतंकियों का संबंध ISIS से था. इन गिरफ्तार आतंकियों के पास से संदिग्ध सामान भी बरामद हुआ है. दिल्ली के सादिक नगर से एक आतंकवादी की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आतंकियों के नाम अदनान बताया जा रहा है. दूसरे आतंकी की गिरफ्तारी भोपाल से हुई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये दोनों आतंकी फिदायीन हमले की ट्रेनिंग ले रहे थे.  

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए आतंकवादी IED ब्लास्ट करने की ट्रेनिंग के आखिरी चरण में थे. अभी स्पेशल सेल की रेड जारी है. कई एजेंसियां संदिग्धों से पूछताछ कर रही हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के बाद इस संगठन से जुड़े कुछ और लोगों की पकड़ने की कोशिश की जाएगी. 

Featured Video Of The Day
Tejashwi Yadav ने शुरु किया चुनावी अभियान, Saharsa में की जनसभा | Bihar Elections 2025 | RJD
Topics mentioned in this article