त्‍योहारी सीजन में आतंकी हमले के इनपुट के बाद दिल्‍ली पुलिस हाई अलर्ट पर, उठाए जा रहे हैं ये कदम 

पुलिस उपायुक्त दीपक यादव आतंकवादी हमले को लेकर खुफिया जानकारी मिली है. इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने बाजारों और मॉल जैसे सार्वजनिक स्‍थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस सुरक्षा उपायों को लेकर भी काम कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वाहनों की पेट्रोलिंग और चैकिंग के लिए सभी अधिकारी अलग-अलग इलाकों में सक्रिय हैं. (फाइल )
नई दिल्ली:

नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त दीपक यादव (DCP Deepak Yadav) ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) आतंकवादी हमले (Terrorist Attack) की खुफिया सूचना ( Intelligence Input) मिलने के बाद से हाई अलर्ट पर है. यादव के मुताबिक, "दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट (Delhi Police on High Alert) पर है क्योंकि उन्हें आतंकवादी हमले को लेकर खुफिया जानकारी मिली है. इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने बाजारों और मॉल जैसे सार्वजनिक स्‍थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस सुरक्षा उपायों को लेकर भी काम कर रही है."

उन्होंने कहा, "हालांकि, यह प्रक्रिया दिल्ली में दैनिक आधार पर की जाती है, लेकिन त्योहारों के मौसम के दौरान या 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे अवसरों पर विशेष अभियान शुरू किया जाता है."

डीसीपी ने कहा कि पुलिस हर दिन किरायेदारों के वैरिफिकेशन की तरह औचक निरीक्षण कर रही है. उन्होंने कहा, "हम हर दिन किरायेदारों के वैरिफिकेशन, पड़ोसी निगरानी योजना और अन्य उपायों की तरह औचक जांच कर रहे हैं."

यादव ने कहा, 'किसी भी चौकी से गुजरने वाले वाहनों की पेट्रोलिंग और चेकिंग के लिए सभी अधिकारी अलग-अलग इलाकों में सक्रिय हैं.'

- - ये भी पढ़ें - -
* दिल्ली में संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार, अदालत ने 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा
* PAK में ट्रेनिंग लेने वाले ओसामा के चाचा ने प्रयागराज में किया सरेंडर, मुंबई से स्लीपर सेल अरेस्ट
* दिल्‍ली से चोरी गाड़ियों का आतंकी तो नहीं करते थे इस्‍तेमाल!, कार चोर शौकत को लेकर जांच के लिए कश्‍मीर गई पुलिस टीम

त्योहारों के मौके पर दिल्ली में आतंकी हमले की आशंका, अलर्ट जारी

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi ने Voter Adhikar Yatra से कितने वोट जोड़े? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article