कौन है मास्टरमाइंड वीरेंद्र बसोया? जिसके खिलाफ 560 करोड़ की ड्रग्स मामले में लुक आउट सर्कुलर जारी

दिल्ली में पिछले दिनों पकड़े गए तुषार गोयल का वीरेंद्र बसोया से खास कनेक्शन (Delhi Drugs Case) सामने आया है. दोनों पुराने दोस्त बताए जा रहे हैं. बसोया ने भी इस काम में तुषार को अपने साथ जोड़ा था. तुषार के साथ उसकी कोकीन डिलीवरी के बदले बड़ी रकम देने की डील हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ड्रग मामले में वीरेंद्र बसोया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी. (PTI)
दिल्ली:

दिल्ली में 2 अक्टूबर को नशे की बड़ी खेप पकड़ी गई थी. 5600 करोड़ के ड्रग्स  (Delhi Drug Seized) के तार विदेश से जुड़े हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने देश से बाहर बैठे वीरेंद्र बसोया (Virendra Basoya) के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया है. बसोया का नाम इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट के मास्टरमाइंड के तौर पर सामने आ रहा है. जांच में पता चला है कि कोकीन की बड़ी खेप उसी ने भिजवाई थी. इस केस में पुलिस अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

ये भी पढ़ें-दुबई से दिल्ली आई 7 हजार करोड़ की ड्रग्स, इन शहरों में बेचा जाना था, जानें कौन थे ग्राहक

जस्सी के बाद वीरेंद्र बसोया को ढूढ़ रही पुलिस

दिल्‍ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को अमृतसर एयरपोर्ट से जितेंद्र पाल सिंह उर्फ जस्सी को धर दबोचा. वह ब्रिटेन भागने की फिराक में था, उसके खिलाफ स्पेशल सेल ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया था. अब वीरेंद्र बसोया के खिलाफ भी लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

कौन है वीरेंद्र बसोया?

  • बसोया ड्रग सिंडिकेट और 5 करोड़ के ड्रग्स का मास्टरमाइंड.
  • वह फिलहाल दुबई में है.
  • पिछले साल वह दिल्ली से भाग गया था.
  • उसने अपने बेटे की शादी पूर्व विधायक की बेटी से करवाई.
  • बसोया ने पिछले साल दिल्ली के फार्म हाउस में शानदार पार्टी दी थी.
  • भारत में पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी. 
  • जमानत मिलते ही दुबई में हुआ शिफ्ट.
  • इंटरनेशनल ड्रग्स कार्टेल का बड़ा माफिया बन गया.
  • तुषार गोयल और बसोया की पुरानी दोस्ती

पूरे देश में होनी थी नशे की खेप की सप्लाई

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ में पता चला है कि पकड़ी गई कोकीन की सप्लाई पूरे देश में होनी थी. आरोपियों ने बताया कि इस ड्रग्स सिंडिकेट के पीछे पैन इंडिया माड्यूल है. इस सिंडिकेट के तार ब्रिटेन, दुबई, मुंबई और दिल्ली से जुड़े हैं. पुलिस अब एक-एक कर सभी लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

वीरेंद्र बसोया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर

सबसे पहले तुषार गोयल नाम के किनपिंग को गिरफ्तार किया गया. अब ड्रग सिंडिकेड के मास्टरमाइंड के तौर पर वीरेंद्र बसोया का नाम सामने आ रहा है. कहा जा रहा है कि वह दुबई में है. पुणे पुलिस ने पिछले साल दिल्ली में छापा मारकर  3000 करोड़ की जो म्याऊं म्याऊं ड्रग्स कपड़ी थी, उस सिंडिकेट में भी बसोया का नाम सामने आया था. अब एक बार फिर नशे की बड़ी खेप के पीछे उनका नाम सामने आ रहा है. इसीलिए उसके खिलाफ लुक आउस सर्कुलर जारी किया गया है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: Sudhanshu Trivedi के निशाने पर कौन है?