ट्रक ने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की गाड़ी को मारी टक्कर
नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा रविवार की सुबह हुआ है. अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक ने इंस्पेक्टर की कार को पीछे से टक्कर मारी. घटना मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास हुई है. मृतक इंस्पेक्टर की पहचान जगबीर सिंह के रूप में की गई है. वो फिलहाल दिल्ली पुलिस की सिक्यूरिटी यूनिट में तैनात थे.
पुलिस के अनुसार घटना के बाद से ही ट्रक का चालक मौके से फरार है. पुलिस ने फिलहाल इस घटना को लेकर एक मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. साथ ही ट्रक के मालिक से पूछताछ के आधार पर आरोपी की पहचान और उसे गिरफ्तार करने के लिए कोशिशे की जा रही हैं.
Featured Video Of The Day
Bareilly News: 'I Love Muhammed' पर बरेली में बवाल, अब कैसे हैं हालात? | Dekh Raha Hai India