कांग्रेस को कल प्रदर्शन करने की अब तक दिल्ली पुलिस ने नहीं दी है अनुमति - सूत्र

दिल्ली पुलिस का कहना है कि नई दिल्ली जिले में 15 अगस्त के मद्देनजर करीब 22 तारीख़ तक धारा-144 लगी हुई है और यहां किसी भी तरह के प्रदर्शन की इजाजत फिलहाल नहीं है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्ली पुलिस ने अभी तक इसकी इजाजत नहीं दी है. (फाइल)
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने पांच अगस्त को महंगाई और केंद्र सरकरा की गलत नीतियों के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस पार्टी को कल होने वाले प्रदर्शन की अभी तक अनुमति नहीं दी है. दिल्ली पुलिस मुख्यालय इस प्रदर्शन को अनुमति देगी या नहीं? इस पर आखरी फैसला देर शाम तक लिया जाएगा. 

कांग्रेस पार्टी के महासचिव के.सी वेणुगोपाल ने दिल्ली पुलिस से प्रधानमंत्री आवास, जंतर मंतर, विजय चौक और कई जगहों पर प्रदर्शन करने की ईजाजत मांगी गई है. दिल्ली में प्रदर्शन के अलावा कांग्रेस ने सभी जिलों और ब्लॉक स्तर पर भी प्रदर्शन करने की प्लानिंग कर रही है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने अभी तक इसकी इजाजत नहीं दी है. 

दिल्ली पुलिस का कहना है कि नई दिल्ली जिले में 15 अगस्त के मद्देनजर करीब 22 तारीख़ तक धारा-144 लगी हुई है और यहां किसी भी तरह के प्रदर्शन की इजाजत फिलहाल नहीं है. 

बता दें कि कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय के बाहर की सड़क को बुधवार की शाम कुछ देर के लिए अवरुद्ध कर दिया गया था. कांग्रेस ने इसका विरोध किया और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया. इधर, पुलिस ने कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए थे. साथ ही पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया था. ये कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत दिल्ली में कांग्रेस के स्वामित्व वाले नेशनल हेराल्ड कार्यालय में यंग इंडियन (वाईआई) के कार्यालयों को अस्थायी रूप से सील करने के तुरंत बाद की गई थी. 

इधर, कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वे देश में बढ़ती महंगाई को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे. पार्टी के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, " यह डराने-धमकाने की कोशिश है. अगर आप इसी तरह लोगों को डराते रहे, तो बगावत तय है."

यह भी पढ़ें -
कृष्ण जन्मभूमि पर पूजा की अनुमति वाले मुकदमे की सुनवाई पर हाईकोर्ट ने लगायी रोक
दिल्ली में मंकीपॉक्स का चौथा मरीज मिला, नाइजीरियाई महिला पॉजिटिव पाई गई

Advertisement

VIDEO: ईडी ने यंग इंडियन के कार्यालय को किया सील

Featured Video Of The Day
South Korea's Impeached President Yoon Suk Yeol Arrested: राष्‍ट्रपति कर रहे हैं महाभियोग का सामना
Topics mentioned in this article