नॉर्थ MCD के मेयर समेत BJP पार्षदों को दिल्ली पुलिस का नोटिस- CM के घर के बाहर से हटाएं धरना

बीजेपी का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल सरकार एमसीडी के 13 हजार करोड़ का बकाया नहीं दे रही है. फंड नहीं मिलने की वजह से एमसीडी के कर्मचारियों का वेतन रुका हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बीजेपी पार्षद पिछले 11 दिनों से सीएम हाउस के बाहर धरना दे रहे हैं.

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North Delhi Municipal Corporation) के मेयर समेत भाजपा (Bhartiya Janata Party) के सभी पार्षदों को नोटिस भेजकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर के बाहर धरना और अनशन खत्म करने को कहा है. पुलिस ने धरना दे रहे भाजपा नेताओं को किसी दूसरी जगह शिफ्ट होने के लिए कहा है. पुलिस ने इसके लिए 18 दिसम्बर के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश का हवाला दिया है.

एक दिन पहले ही हाईकोर्ट ने कहा है कि मुख्यमंत्री के घर के बाहर धरना नहीं दे सकते. बता दें कि पिछले 11 दिनों से नगर निगम के पार्षद और मेयर अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर धरना दे रहे हैं. आप नेताओं ने आरोप लगाए थे कि बीजेपी नेताओं ने सीएम हाउस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए हैं.

BJP का आरोप है कि दिल्ली सरकार उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी नगर निगमों का बकाया 13 हजार करोड़ रुपये नहीं दे रही है. फंड नहीं मिलने की वजह से एमसीडी के कर्मचारियों का वेतन रुका हुआ है. वहीं आप का आरोप है कि भाजपाशासित नगर निगमों ने 2500 करोड़ रुपये का घोटाला किया है.

आप ने सवाल उठाया था कि भाजपा को सीएम हाउस के सामने प्रदर्शन की अनुमति कैसे दी गई, जबकि उनकी पार्टी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर के बाहर विरोध-प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं मिली.

Featured Video Of The Day
Dehradun Innova Accident: उस Horrific Car Crash से पहले क्या-क्या हुआ था उन Last Moments में?