VIDEO: दिल्ली पुलिस के जवान ने नशे में धुत्त हो गलत साइड से चलाई गाड़ी, दमकलकर्मी से की मारपीट और गाली गलौज

यह वाकया बादली थाना क्षेत्र का है. इस मामले में पुलिस उपायुक्त आउटर नार्थ ने कॉन्स्टेबल जितेन्द्र को सस्पेंड कर दिया  है जो बादली थाने में ही तैनात था. उसके खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
पुलिस उपायुक्त आउटर नार्थ ने कॉन्स्टेबल जितेन्द्र को सस्पेंड कर दिया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक काॉन्स्टेबल ने तो पहले साधारण वर्दी में गलत साइड से गाड़ी चलाई और रास्ता जाम कर दिया और फिर वहां से गुजर रहे दमकल कर्मियों से न केवल बहस की बल्कि उनसे मारपीट भी की. जानकारी के मुताबिक मौके से जा रही दमकल टीम ने जब रास्ता खुलवाने की कोशिश की तो शराब के नशे में धुत कॉन्स्टेबल ने मारपीट शुरू कर दी और दमकलकर्मी से गाली गलौज भी की. ये सब घटना मोबाइल वीडियो में कैद भी हुई है.

यह वाकया समयपुर बादली थाना क्षेत्र का है. वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में पुलिस उपायुक्त आउटर नार्थ ने कॉन्स्टेबल जितेन्द्र को सस्पेंड कर दिया है जो बादली थाने में ही तैनात था. उसके खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज किया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Congress CWC Meeting: कांग्रेस कार्यसमिति में 2 अहम प्रस्ताव पास | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article