दिल्ली में व्हाट्सएप हैक कर पैसे ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  ने व्हाट्सएप हैक (Whatsaap) कर पैसे मांगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में नाइजीरियन मूल के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने इनके पास से 4 मोबाइल फोन, लैपटॉप और सिम कार्ड बरामद किए हैं
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस  (Delhi Police) ने व्हाट्सऐप (WhatsApp) हैक करके पैसे मांगने वाले एक नाइजीरियन गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में नाइजीरियन मूल के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इन लोगों के पास से 4 मोबाइल फोन, लैपटॉप और सिम कार्ड बरामद किए हैं. दिल्ली पुलिस को संसद मार्ग थाने में मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे के एक सीनियर अधिकारी ने शिकायत की थी कि उनका व्हाट्सऐप किसी ने हैक कर लिया है और उनकी प्रोफाइल फोटो दिखाकर मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर लोगों से पैसों की मांग कर रहा है.

CCTV में कैद : बहन की शादी टूटने से नाराज़ युवक ने दिनदहाड़े प्रेमी को उतारा मौत के घाट

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो टेक्निकल सर्विलांस और फोन लोकेशन के आधार पर उत्तम नगर में रह रहे दो नाइजीरियन (Nigerian ) मूल के व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों के नाम Okoye Simeon और Ugo Chukwu है. पुलिस ने इनके पास से 4 मोबाइल फोन, लैपटॉप और सिम कार्ड बरामद किए हैं.

VIDEO : दिल्ली में शातिर अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ का हमला, चलानी पड़ी गोलियां

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के राजौरी में रहस्यमय बीमारी का खौफ, 17 लोगों की गई जान | BREAKING NEWS