सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का सबसे कम उम्र का शूटर गिरफ्तार, सिंगर पर दागी थीं 6 गोलियां : पुलिस

दिल्ली पुलिस(Delhi Police) की स्पेशल सेल ने सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) हत्याकांड में शामिल सबसे कम उम्र के शूटर अंकित सिरसा को गिरफ्तार किया है. अंकित की उम्र केवल 18 साल है. पुलिस का कहना है कि अंकित लारेंस विश्नोई-गोल्डी बरार गैंग का शार्प शूटर है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

Sidhu Moose Wala murder case: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की हत्या में शामिल सबसे कम उम्र के शूटर अंकित सिरसा को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इसे हत्या का "मुख्य शूटर" बता रही है. अंकित सिरसा नाम के शूटर की उम्र केवल 18 साल है.  दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेन ने कल रात दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे से इसे गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कहा कि वह सजायाफ्ता गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह का सदस्य है. 

पुलिस का कहना है कि अंकित सिरसा ने सिद्धू मूसेवाला को करीब से  6 गोलियां मारी थीं. वहीं पुलिस ने उसके सहयोगी सचिन विरमानी को भी गिरफ्तार किया है. 28 वर्षीय सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के एक गांव में हमलावरों के एक समूह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनके शरीर पर 19 गोलियों के घाव थे और गोली लगने के 15 मिनट के भीतर ही उनकी मौत हो गई.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि अंकित सिरसा एसयूवी चला रहे गायक के सबसे करीब गया और दोनों हाथों से फायरिंग की. तस्वीरों में अंकित एक बंदूक पकड़े हुए दिखाई दे रहा है, जिसमें कारतूस से "मूस वाला" लिखा हुआ है. वह कई तस्वीरों में एके-47 और अन्य बंदूकों के साथ पोज भी देता है. पुलिस का कहना है कि उसे कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बरार से एक दिन पहले मूसेवाला को मारने का निर्देश मिला था, जो लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी था. गोल्डी बरार ने अपराध के तुरंत बाद एक फेसबुक पोस्ट में मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने अब 3 जुलाई रात 11 बजे के करीब अंकित और सचिन को दिल्ली के कश्मीरी से गिरफ़्तार किया है. दिल्ली पुलिस स्पेशल शूटर्स की तलाश मे झारखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब समेत दिल्ली में ढूंढ रही थी. पुलिस के मुताबिक सोनीपत का रहने वाला अंकित इस मॉड्यूल का सबसे छोटा शूटर्स था और इसमें मुसावाला के ऊपर 6 गोलियां चलाई थी.

Advertisement

अंकित का मददगार सचिन भी गिरफ्तार
इसके अलावा अंकित का दोस्त सचिन भिवानी को गिरफ्तार किया है, जिसने इन आरोपियों को छिपाने का आश्रय दिया था और शूटर्स की काफी मदद की थी. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने तीन शूटरों को गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार किया था. आरोपियों की पहचान हरियाणा के सोनीपत निवासी प्रियव्रत उर्फ ​​फौजी (26), झज्जर जिले के कशिश (24) और पंजाब के भटिंडा निवासी केशव कुमार (29) के रूप में हुई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:  देवी-देवताओं की तस्वीर वाले अखबार में चिकन रखकर बेचने से रोकने पर पुलिस दल पर हमला, गिरफ्तार

Advertisement

कच्छ में ही प्रियव्रत उर्फ फौजी से अंकित अलग हुआ था क्योंकि फौजी बिना मास्क के घूमने लगा था और अंकित को डर था कि फौजी के कारण सब लोग न पकड़े जाए इसलिए वो फौजी से अलग हो गया था. हालांकि फौजी ने अपना हुलिया बदलने के लिए अपनी दाढ़ी को काफी छोटा कर लिया था.

आरोपियों के पास पंजाब पुलिस की वर्दी मिली
पुलिस को आरोपियों के पास से पंजाब पुलिस की वर्दी मिली है. आरोपियों ने इस वर्दी को वारदात में इस्तेमाल करने की सोच रखी थी. फिर आरोपियों ने सोचा कि फरार होने के दौरान वह वर्दी पहन सकते हैं. इसलिए वर्दी को अपने पास रखा था.