VIDEO: दिल्ली पुलिस के जवान की बहादुरी से पकड़ा गया झपटमार, लात मारकर गिराई झपटमारों की बाइक

दिल्ली पुलिस के जवान अजय झा ने महिला का पर्स छीन कर भाग रहे झपटमारों को अपनी बहादुरी से पकड़ लिया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक जवान की बहादुरी की बदौलत झपटमारों को पकड़ लिया गया.  पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.  24 सितम्बर शाम के वक्त तक़रीबन 5:10 बजे ASI अजय झा जो दिल्ली पुलिस कम्युनिकेशन विंग (Delhi Police Communication Wing) में तैनात हैं और एक डीसीपी के साथ वायरलेस ऑपरेटर हैं. वो मॉडल टाउन की मार्केट में कुछ सामान लेने गए थे. उसी दौरान उन्हें शोर सुनाई दिया और उन्होंने देखा कि दो स्कूटी सवार स्कूटी को बहुत तेजी से भगाते हुए आ रहे हैं.  उनके पीछे लोग चोर- चोर पकड़ो पकड़ो का शोर मचाते हुए हुए भाग रहे थे.

दरअसल यह बदमाश एक महिला का पर्स छीन कर भागे थे. तब उसी समय अजय ने तेजी दिखाते हुए सूझबूझ और बहादुरी का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह किये बिना, उन्हें उनकी स्कूटी पर लात मार कर गिरा दिया. इस दौरान वो खुद भी गिर गए जिससे उनके हाथ में फैक्चर भी आ गया. अजय झा ने अपनी जान की परवाह किए बिना साहस दिखाया और लोगों की मदद से दोनों स्नैचर्स को दबोच लिया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान महेश और सिकंदरा के रूप में हुई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan Match: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल | Virat Kohli
Topics mentioned in this article