दिल्ली में बिजली की मांग रिकॉर्ड 7601 मेगावॉट तक पहुंची, उमस भरी गर्मी के बीच बढ़ी खपत

दिल्ली में मंगलवार को पीक पावर डिमांड 7601 MW पहुंच गई जो दिल्ली के इतिहास में अब तक रिकॉर्ड है. दोपहर 3:21 पर पावर डिमांड पीक पर थी

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Delhi में गर्मी फिर तेजी से बढ़ी है
नई दिल्ली:

Delhi Power Demand : दिल्ली में बिजली की मांग रिकॉर्ड 7601 मेगावॉट तक पहुंच गई है. उमस भरी गर्मी के बीच खपत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची है. दिल्ली में मंगलवार को पीक पावर डिमांड 7601 MW पहुंच गई जो दिल्ली के इतिहास में अब तक रिकॉर्ड है. दोपहर 3:21 पर पावर डिमांड पीक पर थी. दिल्ली में पिछले हफ्ते मौसम काफी सुहाना हो गया था और तापमान 33-34 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया था. हालांकि इस हफ्ते फिर से गर्मी तेजी से बढ़ गई है और तापमान फिर 40 डिग्री तक पहुंच गया है. दिल्ली में मॉनसून 1-2 दिन लेट हो चुका है. 

मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि मॉनसून दिल्ली में 30 जून या एक जुलाई को दस्तक दे सकता है. दिल्ली में 30 जून या एक जुलाई को मॉनसून की पहली बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. राजधानी में दक्षिण पश्चिमी मॉनसून का आगमन आमतौर 27 जून तक होता है.

आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर. के. जेनामनी ने कहा कि 30 जून को शहर में अच्छी बारिश होने का अनुमान है, और गुरुवार या शुक्रवार को मॉनसून के आगमन की घोषणा की जा सकती है. अगले 24 घंटे में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश में मॉनसून के बढ़ने की स्थिति बन रही है. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में पूर्वा हवाओं के चलने में वृद्धि हुयी है और आर्द्रता बढ़ी है. उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के बाकी हिस्सों तक मॉनसून के बढ़ने की स्थितियां बन रही हैं

Advertisement

जेनामनी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में उमस बढ़ी है हालांकि, तापमान 41-42 डिग्री सेल्सियस के बीच कायम है. उन्होंने बताया कि मॉनसून से पहले की गतिविधि के चलते बुधवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश होने की उम्मीद है जिससे गर्मी से राहत मिलेगी. आईएमडी ने 30 जून को शहर में मध्यम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. एक जुलाई को अधिकतम तापमान घटकर 33-34 डिग्री सेल्सियस रह जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: Donald Trump और Elon Musk के खिलाफ पुरे America में भारी प्रदर्शन | Black Monday