संसद के बाहर एक शख्स ने खुद को लगाई आग, नाजुक हालत में ले जाया गया अस्पताल

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

संसद के बाहर एक शख्स ने खुद को लगाई आग, नाजुक हालत में ले जाया गया अस्पताल. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घायल शख्स को आरएमएल अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.सुरक्षा के लिहाज से यह बहुत बड़ी घटना है. पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस के मुताबिक शख्स ने रेल भवन के पास पार्क में खुद को आग लगाया था, उसके बाद संसद भवन की तरफ भाग के आया. जैसे ही लोगों ने देखा तो दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने आनन-फानन में शख्स को रोका और कंबल से ढका. पुलिस के बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.

शख्स ने ऐसा क्यों किया इसकी वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. फोरेंसिक टीम मौके पर जांच के लिए पहुंच गई है... मौके से 2 पन्ने का अधजला नोट मिला है. पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है. बता दें कि घायल को घटना के तुरंत बाद कंबल से ढका गया था.

Featured Video Of The Day
Pushpa फेम Allu Arjun ने 2 करोड़ किसको दिए? पिता ने अस्पताल जाकर दिए चेक | Metro Nation @10