दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनी में रह रहे लोगों को राहत, बिजली कनेक्शन के लिए अब NOC की ज़रूरत नहीं

मुख्यमंत्री आतिशी के मुताबिक DDA ने अनधिकृत कॉलोनी में रह रहे लोगों को बिजली कनेक्शन लेने के लिए एक शर्त यह लगा दी थी कि NOC लेकर आए कि उनका मकान/कॉलोनी लैंड पूलिंग जमीन पर नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
(फाइल फोटो)

दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनी में रह रहे लोगों को बिजली कनेक्शन के लिए अब एनओसी की जरूरत नहीं होगी. उन्हें बिना किसी एनओसी के भी बिजली कनेक्शन मिल जाएगा. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. 

मुख्यमंत्री आतिशी के मुताबिक DDA ने अनधिकृत कॉलोनी में रह रहे लोगों को बिजली कनेक्शन लेने के लिए एक शर्त यह लगा दी थी कि NOC लेकर आए कि उनका मकान/कॉलोनी लैंड पूलिंग जमीन पर नहीं है. इस पर दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि इन 1731 अनाधिकृत कालोनियों में रहने वाले लोगों को अब NOC की जरूरत नहीं होगी.

आतिशी ने कहा, सामान्यतः बिजली कनेक्शन के लिए 15 दिन का समय लगता है वही समय डिस्कॉम लेंगी.

Featured Video Of The Day
IPS Puran Singh और ASI की मौत का क्या कनेक्शन | Haryana IPS Suicide Case | Kharbon Ki Khabar