Delhi News: जहांगीरपुर में बदमाशों ने घर में घूसकर लूटपाट को दिया अंजाम, 10 लाख कैश और गहने लूटे

पुलिस ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

उत्तर पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी में कुछ नकाबपोश बदमाश एक घर में दाखिल हो गए और घर में मौजूद 17 वर्षीय लड़की को धमकाकर करीब 10 लाख रुपये नकद और गहने लूट लिए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार की शाम को उस समय हुई जब लड़की के माता-पिता अपनी दुकान पर थे. उन्होंने बताया कि तीन-चार अज्ञात लोग कथित तौर पर घर में दाखिल हुए और चाकू के बल पर लड़की को कोने में बैठने को कहा और इसके बाद अलमारी की तलाशी ली.

Video : मेट्रो स्टेशन से खुदकुशी करने जा रही दिल्ली की लड़की की बचाई जान, फरीदाबाद पुलिस बनी फरिश्ता

पुलिस ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद लड़की ने अपने चाचा को संपर्क किया जिन्होंने पुलिस को सूचना दी. इस घटना में लड़की को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. परिवार के मुताबिक घर से करीब 10 लाख रुपये नकद और कुछ गहने गायब हैं.

100 करोड़ रुपये की जालसाजी के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने दबोचा

वहीं, दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा ने आईएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रामचंद करुणाकरण को धोखाधड़ी, जालसाजी और लगभग 100 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है.आर्थिक अपराध शाखा के एडिशनल कमिश्नर आर के सिंह के मुताबिक आशीष बेगवानी इंसो इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आशीष बेगवानी ने शिकायत देकर बताया कि अगस्त, 2010 में आईएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्स के सभी निदेशकों रवि पार्थसारथी, हरि शंकरन, और  रामचंद करुणाकरण ने उनसे निवेश के लिए संपर्क किया था.

एटीएम मशीन को लूटने के लिए बम से उड़ाया, पुणे में लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम

Featured Video Of The Day
Top Headlines of the Day: Air India पर भड़के Shivraj Singh Chouhan | Champions Trophy में IND vs PAK
Topics mentioned in this article