मौसम ले रहा है करवट, दिल्ली-एनसीआर में इस दिन होगी बारिश; जानें यूपी में कब बरसेगा बदरा

मौसम विभाग के मुताबिक 30 अप्रैल को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. 30 अप्रैल के दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
दिल्ली में
नई दिल्ली:

मौसम में लगातार बदलाव के चलते दिल्ली-एनसीआर समेत लगभग पूरे उत्तर भारत के लोगों को कभी तेज धूप और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. अब लोगों के घरों के फैन और कूलर पूरा दम लगाकर घूम रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अचानक आसमान में छाए बादलों से कुछ देर के लिए लोगों को राहत जरूर मिलती दिखाई देती है. 1 और 2 मई को मौसम विभाग ने आंधी-तूफान के साथ-साथ तेज बारिश होने की संभावना भी जताई है. इसके अलावा बादलों के साथ सूरज की लुका-छिपी के चलते अधिकतम पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी.

1 मई को बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक 30 अप्रैल को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. 30 अप्रैल के दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक 1 मई को अलर्ट जारी किया गया है, जिसके मुताबिक तेज आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का भी सामना एनसीआर के लोगों को करना पड़ेगा. इस दिन अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. 1 मई को अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है.

दिल्ली में बारिश की कमी और पश्चिमी शुष्क हवाओं के चलते इस साल अप्रैल को बीते तीन सालों का सबसे गर्म और प्रदूषित महीना दर्ज किया गया है.

Advertisement

ठीक ऐसे ही अगले दिन 2 मई को भी तेज बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है और इस दिन भी अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक 3 मई को भी अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री बने रहने की संभावना है. ठीक ऐसे ही 4 मई को भी अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री बने रहने की संभावना जताई गई है, लेकिन 5 मई से एक बार फिर पारे में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री बने रहने की संभावना जताई गई है.

Advertisement

राजस्थान में भीषण गर्मी जारी, बाड़मेर में पारा 46.4

राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है जहां  बाड़मेर में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को सुबह तक बीते 24 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा तथा राज्य के जोधपुर संभाग में ऊष्ण लहर दर्ज की गई. इस दौरान राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 4.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इस दौरान न्यूनतम तापमान डूंगरपुर में 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में 30 अप्रैल को कहीं-कहीं लू चलने की संभावना है. वहीं मई के पहले सप्ताह में बादलों की गरज के साथ आंधी-बारिश की गतिविधियों से तापमान में गिरावट हो सकती है.

Advertisement

यूपी के मौसम का क्या हाल

उत्तर प्रदेश में गर्मी ने कहर ढहाना शुरू कर दिया है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज थोड़ा बदला-बदला हुआ है. प्रदेश में तेज धूप के ना निकलने से भीषण गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिल रही है. इस समय रात में भी मौसम पिछले दिनों की तुलना में कम गर्म रह रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में रात के समय हल्की ठंडक महसूस हो रही है. फिलहाल आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश और झोंकेदार हवा चलने का सिलसिला जारी रह सकता है. प्रदेश में 5 मई तक बारिश हो सकती है.

Advertisement

(भाषा और आईएएनएस इनपुट्स के साथ)
 

Featured Video Of The Day
Hafiz Saeed Latest News: हाफिज सईद को इस वजह से सौंप देगा Pakistan?