दिल्ली में गर्मी तो गुवाहाटी में बाढ़ का कहर, केदारनाथ में भी बिगड़ रहा मौसम; जानें कहां क्या हाल

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने लगातार हो रही भारी बारिश के कारण वायनाड सहित उत्तरी केरल के चार जिलों के लिए मंगलवार को ‘रेड अलर्ट’ जारी किया. राज्य के उत्तरी हिस्से के विभिन्न क्षेत्रों में भारी वर्षा जारी है. अधिकारियों के अनुसार, कई शहरी केंद्रों में व्यापक जलभराव की सूचना मिली है, जिससे उत्तर केरल में दैनिक जीवन और परिवहन पर काफी असर पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उत्तर भारत में गर्मी का सितम
नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर समेत लगभग पूरे उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में इस समय गर्मी का जोरदार सितम देखने को मिल रहा है. वहीं गुवाहाटी में तेज बारिश की वजह से आई बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. एक तरफ देश की राजधानी दिल्ली में पारा 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. जबकि मुंबई और गोवा में खराब होता मौसम लोगों की परेशानियां बढ़ाता जा रहा है. जबकि केदारनाथ में खराब मौसम का असर भक्तों की यात्रा पड़ता दिख रहा है. उत्तर भारत के ज्यादा इलाकों में लगातार बढ़ती जा रही उमस ने लोगों की हालत खराब कर दी है. सड़कों पर दिखे लोग पसीने से तर-ब-तर नजर आ रहे हैं. ऐसी गर्मी में लोगों के घरों के कूलर और फैन भी पूरी स्पीड पर फर्राट भरते हुए हांफ जा रहे हैं. हालांकि जैसे-जैसे महीना खत्म होगा वैसे ही गर्मी का असल कहर दिखना शुरू हो जाएगा. यहां जानिए दिल्ली, केदारनाथ, देहरादून और गुवाहाटी में मौसम क्या कहर ढहाएगा.

दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी से कब राहत

हालांकि, इस बीच एक राहत की बात ये है कि दिल्ली को अगले तीन दिनों में जरूर गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने आंधी और बारिश का पूर्वानुमान जारी है. IMD के मुताबिक 25 मई तक दिल्ली में बहुत हल्की से हल्की बारिश और गरज के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. इस दौरान हवा की गति 50-60 किमी प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है, जिसके साथ धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है. इस बीच एक और बड़ी राहत की बात ये है कि अगले सात दिनों तक लू चलने की कोई संभावना नहीं है.

 दिल्ली के मौसम का क्या हाल -

  • 21 मई: न्यूनतम 28.0°C, अधिकतम 38.0°C, गरज के साथ बारिश

  • 22 मई: न्यूनतम 27.0°C, अधिकतम 38.0°C, गरज के साथ बारिश

  • 23 मई: न्यूनतम 28.0°C, अधिकतम 38.0°C, आंशिक रूप से बादल

  • 24 मई: न्यूनतम 28.0°C, अधिकतम 38.0°C, आंशिक रूप से बादल

  • 25 मई: न्यूनतम 27.0°C, अधिकतम 38.0°C, आंशिक रूप से बादल

  • 26 मई: न्यूनतम 28.0°C, अधिकतम 38.0°C, आंशिक रूप से बादल

  • 21 और 22 मई को गरज के साथ बारिश और धूल भरी हवाओं की संभावना

देहरादून, केदारनाथ के मौसम का हाल

उत्तराखंड में तेज हवाएं चलने के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की गुंजाइश है. पहाड़ी इलाकों के लिए मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं मैदानी इलाकों में उमसभरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी. देहरादून में लोगों की सुबह की शुरुआत गरज- चमक के साथ बारिश होने से हुई है. 24 मई तक प्रदेश में मौसम में इसी तरह का बदलाव दिखाई देता रहेगा. केदारनाथ यात्रा पर जा रहे लोगों के लिए मौसम चिंता का सबब बनता दिख रहा है. बारिश का येलो अलर्ट देखते हुए केदारनाथ धाम में यात्रियों की सुरक्षा के लिए एहतियात बरती जा रही है. केदारनाथ यात्रा शुरू होने के बाद से ही खराब का पैटर्न देखने को मिल रहा है, जो कि बाबा केदार के भक्तों के लिए अच्छी खबर नहीं है. दोपहर के बाद हल्की बारिश और ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी से भी ठंड बढ़ रही है.

Advertisement

गुवाहाटी में बाढ़ का कहर

असम की राजधानी गुवाहाटी में सोमवार रात हुई तेज बारिश के बाद मंगलवार सुबह कई सड़कों और रिहायशी इलाकों में जलभराव हो गया जिससे यातायात बाधित हुआ और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर के कुछ इलाकों में लोगों को घुटनों तक पानी में चलते देखा गया जबकि कई इलाकों में पानी का स्तर सीने तक पहुंच गया. चिड़ियाघर रोड, नवीन नगर, हतीगांव, गणेशगुरी, गीता नगर, मालीगांव, हेदायतपुर, गुवाहाटी क्लब, उलुबारी, लाचित नगर, चांदमारी और पंजाबारी इलाकों में जलभराव की स्थिति देखी गई.

Advertisement

रातभर हुई बारिश के कारण जीएस रोड जोराबाट, तरुण नगर, जटिया, ज्योतिकुची, घोरामारा, वीआईपी रोड, रुक्मिणी गांव, सर्वे और छत्रीबाड़ी आदि इलाकों में भी जलभराव हो गया. शहर के कई स्कूलों में परीक्षाएं हो रही थीं, लेकिन परिसर और रास्तों में पानी भर जाने के कारण मंगलवार सुबह स्कूल बंद कर दिये गये, अधिकांश स्कूल बसें भी नहीं चलीं. कई जगह वाहन पानी में फंस गए. एंबुलेंस भी जगह-जगह रुकी रहीं जिससे मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में दिक्कत आई. गुवाहाटी के सैकड़ों घरों में बारिश का पानी जमा हो गया. साथ ही कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले दो–तीन दिनों तक असम के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है.

Advertisement

गोवा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 20 से 22 मई तक गोवा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें तटीय राज्य में बहुत भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज़ हवाएँ चलने का अनुमान है. 23 और 24 मई तक मौसम खराब रहने की उम्मीद है, जिसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. IMD ने इस अवधि के दौरान मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त सलाह दी है. गोवा के मौसम में आ रही तब्दीली दक्षिण-पश्चिम मानसून के आने का संकेत दे है, आमतौर पर जिसकी केरल में शुरुआत 1 जून के आसपास से होती है.

Advertisement

गोवा में मौसम खराब होने और भारी बारिश की वजह से उड़ानों पर असर पड़ सकता है. इंडिगो एयरलाइंस ने एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी है. एडवाइजरी में कहा गया है कि खराब मौसम के कारण उड़ानों में देरी या रद्द होने की संभावना है. यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे हवाई अड्डे के लिए निकलने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करें और अतिरिक्त यात्रा समय रखें, क्योंकि मौसम की स्थिति स्थानीय यातायात को भी प्रभावित कर सकती है।

Featured Video Of The Day
Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा को लेकर Nagina MP Chandrashekhar Azad से खास बातचीत | Exclusive