सितंबर में नवंबर जैसी ठंड का क्या है ये राज....क्यों इस महीने 'रिकॉर्ड' तोड़ रहा मौसम का ये मिजाज

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पिछले 14 वर्षों के आंकड़ों के अनुसार,बृहस्पतिवार के न्यूनतम तापमान ने 13 सितंबर को दर्ज 21.4 डिग्री सेल्सियस के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मौसम विभाग ने आज दिल्ली में बारिश होने का अनुमान जताया है.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि 14 साल में सितंबर में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है. दिल्ली-NCR में कुछ दिनों से जारी बारिश के कारण मौसम पर असर पड़ा है और गर्मी से दिल्लीवासियों को राहत मिली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में आज भी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे और मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री से. के आसपास रहने की उम्मीद है.

वापसी के कगार पर मानसून

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पिछले 14 वर्षों के आंकड़ों के अनुसार,बृहस्पतिवार के न्यूनतम तापमान ने 13 सितंबर को दर्ज 21.4 डिग्री सेल्सियस के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. आंकड़ों के मुताबिक 2022 में इसी अवधि के दौरान न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आईएमडी के मुताबिक मानसून दिल्ली से वापसी की कगार पर है लेकिन शहरवासी अंतिम कुछ दिन बारिश का आनंद ले सकेंगे. आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में इस ऋतु में अब तक 1,029.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 67 प्रतिशत अधिक है.

राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 98 प्रतिशत रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह नौ बजे राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 57 के साथ ‘संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- कोविड XEC वैरिएंट 27 देशों में फैला, जानिए इसके लक्षण; चीन का नाम क्यों फिर चर्चा में?

Featured Video Of The Day
Kejriwal Ramayan Row: केजरीवाल की रावण वाली गलती से चुनाव पलट गया!