Dec 20, 2025 09:04 (IST)

Fog Alert: उत्‍तराखंड में कोहरे का येलो अलर्ट

उत्तराखंड में लगातार ठंड बढ़ रही है, जिसकी वजह सामान्य जन जीवन काफी प्रभावित हुआ है. देहरादून के हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कोहरे की वजह से सामान्य जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. पहाड़ी इलाकों में पाला गिरने से और मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से ठंड काफी बढ़ गई है. वहीं, उत्तराखंड मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, देहरादून उधम सिंह नगर हरिद्वार पौड़ी और नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाया रहेगा.

Dec 20, 2025 08:34 (IST)

असम में राजधानी एक्‍सप्रेस हाथियों के झुंड से टकराई, पटरी से उतरे कई डिब्‍बे

असम में एक हाथियों का झुंड सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से टकरा गया. इससे ट्रेन का इंजन और 5 डिब्‍बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में कई हाथी मारे गए हैं. ट्रेन में बैठे लोगों को कोई चोट नहीं आई है. बताया जा रहा है कि ट्रेन के पटरी से उतरने और हाथियों के शरीर के अंगों के पटरियों पर बिखरे होने के कारण ऊपरी असम और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों के लिए रेल सेवाएं फिलहाल डायवर्ट कर दी गई हैं. इस डिवीजन से गुजरने वाली ट्रेनों को यूपी लाइन से डायवर्ट किया जा रहा है. असम में ट्रेन की पटरी के मरम्मत का काम जारी है.

Dec 20, 2025 08:33 (IST)

PM मोदी SIR के मुद्दे पर बंगाल सरकार को घेरेंगे

प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब राज्य में एसआईआर को लेकर सियासी विवाद गहराया हुआ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस एसआईआर प्रक्रिया का विरोध कर रही है और इसे लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठा रही है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ताहेरपुर की रैली में प्रधानमंत्री मोदी एसआईआर मुद्दे पर पश्चिम बंगाल सरकार को घेर सकते हैं. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को भी जनता के सामने रख सकते हैं.

Dec 20, 2025 07:51 (IST)

घने कोहरे की चपेट में दिल्‍ली-एनसीआर, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

दिल्‍ली एनसीआर में शनिवार को भी घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने दिल्ली, नोएडा से लेकर गाजियाबाद तक अगले छह दिन भयंकर कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी की है. उत्तर प्रदेश में भी पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल में भी गोरखपुर, वाराणसी समेत ज्यादा जिलों में घना कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली में 19 दिसंबर को कोहरे के येलो अलर्ट के बाद 20 दिसंबर को अधिक से अत्यधिक कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Dec 20, 2025 07:49 (IST)

PM Modi Bengal Visit: पीएम मोदी का बंगाल दौरा क्‍यों अहम?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल और असम का दौरा करेंगे. पीएम मोदी बंगाल के नदिया जिले में एक रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, असम के गुवाहाटी में एक हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. 2026 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है. अपने दौरे में प्रधानमंत्री मोदी नदिया जिले के ताहेरपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla को 'साइंस आइकन ऑफ द ईयर-2' अवॉर्ड | NDTV Indian Of The Year 2025 | Axiom 4