दिल्ली, नोएडा से गुरुग्राम तक जहरीले धुएं का कहर, मेरठ से चंडीगढ़ जैसे शहरों का भी बुरा हाल, देखें AQI

Delhi AQI Level Today: सर्दी बढ़ने के पहले ही एक्यूआई लेवल डेंजर जोन में पहुंचने लगा है. ऐसे में नवंबर आखिरी तक हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Delhi AQI level
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिवाली के बाद दिल्ली एनसीआर की हवा में प्रदूषण का स्तर लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है
  • आनंद विहार में एक्यूआई 371, नोएडा में 311 और चांदनी चौक में 354 तक प्रदूषण की स्थिति पहुंच गई है
  • नरेला में एक्यूआई 386 दर्ज हुआ जो बहुत खराब वायु गुणवत्ता का संकेत देता है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर की हवा में जो जहर घुला था, वो सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को थोड़ी गिरावट के बाद सोमवार को कामकाज के पहले दिन दिल्ली से लेकर नोएडा और गाजियाबाद में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में रहा. दिल्ली के आनंद विहार इलाके में एक्यूआई का स्तर 371 तक पहुंच गया, जो बहुत खराब हालत का संकेत है. जबकि नोएडा में एक्यूआई 311 तक पहुंच गया है और वहां भी हालात गंभीर बने हुए हैं. 

सुबह 6.30 बजे की बात करें तो चांदनी चौक में भी प्रदूषण का स्तर 354 तक था और नरेला में तो एक्यूआई 386 था. गुरुग्राम में एक्यूआई 291 के लेवल पर रहा. 

पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं दोगुनी
सैटेलाइट डेटा के अनुसार, पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है. क्रीम्स  लैब के अनुसार, 31 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच ये डेटा इकट्ठा किया है. दिल्ली-एनसीआर के छह राज्यों में 4 हजार से ज्यादा घटनाएं 15 सितंबर से पराली जलाने की दर्ज की गई हैं. IARI इस पर 3 नवंबर को और ज्यादा डेटा रिलीज करने वाला है.

aqi

दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम की बात छोड़ दें, छोटे शहरों और राज्यों की राजधानियों की हालत भी खराब है. लखनऊ, मेरठ, बुलंदशहर और चंडीगढ़ जैसे शहरों में भी पीएम 2.5 और पीएम 10 का लेवल काफी खराब स्तर पर है. हालांकि भोपाल में हवा की गुणवत्ता ठीक नजर आ रही है. 

राज्यों का हाल

भोपाल -81
लखनऊ, गोमती नगर-225
मेरठ-374 
बुलंदशहर-267
कानपुर-233 
जयपुर-209
चंडीगढ़-298 

Featured Video Of The Day
Rabri Devi News: बंगले पर एक्शन, RJD में क्यों टेंशन? | Bihar Latest News | Sucherita Kukreti
Topics mentioned in this article