दिल्‍ली के नबी करीम इलाके में बाप-बेटे की हत्‍या, आरोपी घरेलू कर्मचारी फरार

पुलिस के मुताबिक, अनुज ने 7 अक्‍टूबर को ही सोनू नाम का एक घरेलू कर्मचारी रखा था. वारदात के बाद से ही सोनू गायब है. पुलिस को शक है कि उसी ने लूटपाट के बाद हत्‍या की है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पुलिस को घरेलू कर्मचारी पर लूटपाट के बाद हत्‍या का शक है.
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली (Delhi) के नबी करीम इलाके में एक डबल मर्डर का मामला सामने आया है. इलाके में एक बाप-बेटे की गला काटकर नृशंस तरीके से हत्‍या कर दी गई है. कुछ वक्‍त पहले ही परिवार ने एक घरेलू कर्मचारी को काम पर रखा था. वारदात के बाद से ही वह गायब है. पुलिस को शक है कि उसी ने लूटपाट के बाद हत्‍या की वारदात को अंजाम दिया और फिर मौके से फरार हो गया. बाप और बेटे की मौत के बाद घर में मातम पसरा है और परिवार के सदस्‍यों का रो-रोकर बुरा हाल है.  

पुलिस के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब 2:45 बजे घटना के बारे में जानकारी मिली थी. 35 साल के अनुज और उनके 8 साल के बेटे रौनक की गला काटकर हत्‍या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, अनुज एक ढाबा चलाते थे और ढाबे की पहली मंजिल पर ही अपने परिवार के साथ रहते थे. 

पहली मंजिल पर मिले दोनों के शव 

पुलिस ने बताया कि दोनों के शव पहली मंजिल पर ही मिले हैं. उन्‍होंने बताया कि अनुज के परिवार में कुल पांच लोग थे. उनकी मां, पत्‍नी और एक बेटी भी है. अनुज की पत्‍नी, मां और बेटी शुक्रवार को द्वारका गए थे, जब वो लौटे तो अनुज और रौनक को खून से लथपथ पाया. 

7 अक्‍टूबर को ही घरेलू कर्मचारी रखा था 

पुलिस के मुताबिक, अनुज ने 7 अक्‍टूबर को ही सोनू नाम का एक घरेलू कर्मचारी रखा था. वारदात के बाद से ही सोनू गायब है. पुलिस को शक है कि उसी ने लूटपाट के बाद हत्‍या की है. सोनू बिहार का रहने वाला है और उसका वेरिफिकेशन नहीं कराया गया था. पुलिस अब सोनू की तलाश में जुट गई है. 

ये भी पढ़ें :

* VIDEO: "कबाड़ी को सिर्फ 3200 रुपये के लिए...": दिल्‍ली में गला दबाकर लूटने का सीसीटीवी वीडियो आया सामने
* आनंद विहार बस अड्डे से दिल्ली पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गैंग को पकड़ा
* वेब सीरीज देखकर रची नकली नोट छापने की साजिश, दिल्‍ली पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 | यमुना पर खर्च की सही जानकारी सार्वजनिक करें: Parvesh Verma | NDTV India
Topics mentioned in this article