दिल्ली के त्रिलोकपुरी में युवक पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, केजरीवाल ने पोस्ट कर कही ये बात

पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में एक युवक पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसमें उसे 5 गोलियां लगी. इसके बाद आनन फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है और पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

पूर्वी दिल्ली के कल्याण पुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिलोकपुरी 13 में पार्क में दोस्तों के साथ बैठकर आग सेंक रहे युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल हालत में उसे मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा कि युवक को पांच गोली लगी हैं और अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खांगाला जा रहा है ताकि बदमाशों की पहचान हो सके.

त्रिलोकपुरी का रहने वाला है रवि

घायल युवक की पहचान रवि के तौर पर हुई है. रवि त्रिलोकपुरी का रहने वाला है. रवि को बॉडी बिल्डिंग का शौक है. बॉडी बिल्डिंग में वह कई अवार्ड भी जीत चुका है. बुधवार रात तकरीबन 12:30 बजे वह अपने दोस्तों के साथ त्रिलोकपुरी 13 ब्लॉक के मंदिर वाले पार्क में लकड़ी जलाकर आग सेक रहा था . 

बदमाशों ने रवि पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

बताया जा रहा कि तभी कुछ बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने रवि पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. रवि को पांच गोली लग गई और वह वहीं बेहोश हो गया. आनंद फानन में उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाएगा. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटपड़गंज मैक्स में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इस पर अरविंद केजरीवाल ने भी एक पोस्ट किया है. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'एक और सुबह दिल दहला देने वाली खबर के साथ. सरेआम गोलियां चल रही हैं. दिल्ली के अपराधियों में अब कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं बचा'. 

Advertisement

पुलिस ने मामले में 2 शूटर्स को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 2 शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है जिनकी पहचान रोहित और राहुल के रूप कर हुई है. इनके साथ सुनील उर्फ गोलू नाम का एक और शूटर था जिसकी रवि के साथ पुरानी रंजिश थी.

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने भी किया पोस्ट

मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में हुई फायरिंग मामले पर पोस्ट करते हुए लिखा, बीजेपी के हाथ में दिल्ली के लोगों ने एक ही काम दिया था - कानून व्यवस्था संभालने का. लेकिन बीजेपी से वो भी नहीं संभल रही. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि हर वक्त दिल्ली के अलग अलग कोनों से ऐसी ही दिल दहला देने वाली खबरें आती हैं. देश की राजधानी में कानून व्यवस्था की इतनी खराब स्थिति कभी नहीं देखी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Shootout News: Trilokpuri में युवक पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, Kejriwal ने उठाए सवाल
Topics mentioned in this article