तकनीकी खराबी के कारण दिल्‍ली मेट्रो की ब्‍लू लाइन सेवा रही प्रभावित, दो घंटे परेशान हुए यात्री

वैसे, डीएमआरसी ने पूर्वाह्न 11 बजे एक बार फिर ट्वीट किया कि ब्लू लाइन पर ‘‘ सामान्य सेवाएं बहाल हो गई हैं’’

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
उत्तर नगर वेस्ट स्टेशन से द्वारका स्टेशन के बीच दो घंटे सेवाएं प्रभावित हुईं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की ‘ब्लू लाइन' (Blue Line)पर तकनीकी खराबी (Technical Glitch) के कारण शुक्रवार को करीब दो घंटे तक सेवाएं प्रभावित रहीं. गौरतलब है कि ‘ब्लू लाइन' द्वारका को नोएडा सिटी सेंटर से जोड़ती है. दिल्‍ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) ने ट्वीट किया, ‘‘ब्लू लाइन पर उत्तम नगर स्टेशन के पास तकनीकी खराबी के कारण उत्तर नगर वेस्ट स्टेशन से द्वारका स्टेशन के बीच सुबह आठ बजे से 10 बजे के बीच सेवाएं प्रभावित हुईं.''

वैसे, डीएमआरसी ने पूर्वाह्न 11 बजे एक बार फिर ट्वीट किया कि ब्लू लाइन पर ‘‘ सामान्य सेवाएं बहाल हो गई हैं''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Niramala Sitharaman EXCLUSIVE: Viksit Bharat के चलते 2047 में Economy कहां पर होगी? FM से जानिए
Topics mentioned in this article