दिल्ली में इस साल का अब तक का सर्वाधिक तापमान दर्ज, अभी और सताएगी गर्मी

दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों में मौसम शुष्क रहने और शहर के अलग-अलग स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. आईएमडी का पूर्वानुमान है कि अप्रैल से जून के बीच सामान्य से अधिक तापमान रह सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. (प्रतीकात्मक)
नई दिल्ली:

दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस वर्ष अब तक का सर्वाधिक तापमान है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अप्रैल से जून तक उत्तर-पश्चिमी भारत में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान और सामान्य से अधिक लू चलने का अनुमान जताया है. इस बीच, दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 26 प्रतिशत से 57 प्रतिशत के बीच रहा. 

अधिकारियों ने कहा कि कुछ जगहों पर अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस या 39 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. 

दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों में मौसम शुष्क रहने और शहर के अलग-अलग स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 

आईएमडी का पूर्वानुमान है कि अप्रैल से जून के बीच सामान्य से अधिक तापमान रह सकता है और असमान्य रूप से लू वाले दिनों की संख्या बढ़ सकती है. 

मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘कम से कम एक सप्ताह दिल्ली में शुष्क मौसम रहने का पूर्वानुमान है. पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति में 15-16 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं.''

मौसम विज्ञानी ने बताया कि 17 अप्रैल के बाद राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में पारा 40 डिग्री तक पहुंच सकता है लेकिन ‘लू चलने की फिलहाल आंशका' प्रतीत नहीं होती. 

गौरतलब है कि मैदानी इलाकों में अधिकतम तापान 40 डिग्री होने, तटीय इलाकों में 37 डिग्री और पहाड़ी क्षेत्रों में 30 डिग्री होने और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री अधिक होने पर ‘लू' की घोषणा की जाती है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* दिल्ली की अदालत ने CBI रिश्वत मामले में तीन व्यक्तियों को आरोप मुक्त किया
* दिल्ली में ED के सामने पेश हुए तेजस्वी यादव, करीब 9 घंटे तक चली पूछताछ
* दिल्ली में फिर चिंता बढ़ा रहा कोरोना, संक्रमण दर करीब 26 फीसद, 980 नए मामले दर्ज


 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article