दिल्ली में रिकॉर्ड 8 डिग्री तक गिरा पारा, पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में बारिश से लौटी ठंड

उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फ़बारी के बाद शनिवार को मौसम में सुधार हुआ है. लेकिन उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में न्यूनतम तापमान घट गया है, जिसकी वजह से ठंड बढ़ गयी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार से शनिवार के बीच न्यूनतम तापमान में औसतन आठ डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है
  • हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के कई इलाकों में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे पहुंच गया है
  • दिल्ली में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक में मामूली सुधार देखा गया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली एनसीआर का मौसम आजकल गजब फिरकी ले रहा है. शुक्रवार से शनिवार के बीच के अगर दिल्‍ली एनसीआर के तापमान की तुलना करें, तो आपको पता चल जाएगा कि मौसम कितनी तेजी से करवट ले रहा है. शनिवार को शुक्रवार के मुकाबले दिल्ली में न्यूनतम तापमान में 8.2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार को जहां बारिश होने के बावजूद ऐसा लग रहा था कि अब ठंड की विदाई होने जा रही है, लेकिन शनिवार को सुबह से ही शीतलहर ने बता दिया कि ठंड अभी कुछ दिनों तक और ठिठुराएगी.   
 

दिल्‍ली में फिर क्‍यों शुरू हुई शीतलहर 

शुक्रवार को उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फ़बारी के बाद शनिवार को मौसम में सुधार हुआ है. लेकिन उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में न्यूनतम तापमान घट गया है, जिसकी वजह से ठंड बढ़ गयी है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में मौसम काफी बदला है. शनिवार को सुबह 0830 बजे, दिल्ली के आयानगर में न्यूनतम तापमान में गिरावट 8.2 डिग्री सेल्सियस की रही. वहीं, लोधी रोड में न्यूनतम तापमान में गिरावट 7.3 डिग्री सेल्सियस, दिल्ली के रिज में न्यूनतम तापमान में गिरावट 7.1 डिग्री सेल्सियस और पालम में न्यूनतम तापमान में गिरावट 6.2 और सफदरजंग में 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा.  

किस राज्‍य में कितना गिरा पारा?

  • दिल्‍ली से सटे हरियाणा में भी तापमान में आज काफी गिरावट देखने को मिली है. मैदानी इलाकों में हरियाणा के हिसार में आज सुबह 8:30 बजे सबसे कम 1.6 डिग्री सेल्सियस में न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है, जो नार्मल से 5.4 डिग्री सेल्सियस कम है. 
  • राजस्थान के जैसलमेर में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट -5.4  डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. राजस्थान के सीकर में न्यूनतम तापमान में गिरावट 3.3 डिग्री सेल्सियस रही.  
  • पंजाब के पटियाला में न्यूनतम तापमान में गिरावट 2.9 डिग्री सेल्सियस रही.  
  • राजस्थान के श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान में गिरावट 2.7 डिग्री सेल्सियस रही. वहीं, राज्‍य के पिलानी में न्यूनतम तापमान में गिरावट 2.4 डिग्री सेल्सियस रही.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली में कैसे लौटी शीतलहर, कश्मीर और हिमाचल में बिखरा पड़ा है सफेद सबूत

दिल्‍ली के लिए डबल गुड न्‍यूज

दिल्ली में शनिवार को तापमान में काफी गिरावट देखी गई और एक दिन पहले हुई बारिश के बाद वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार दिखा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार सफदरजंग स्टेशन पर न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के सामान्य तापमान से 0.1 डिग्री अधिक है. तापमान में यह कमी शुक्रवार के 13.7 डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम तापमान से काफी कम है, जो पिछले चार वर्षों में सबसे अधिक था. अन्य प्रमुख स्टेशनों में पालम और लोधी रोड दोनों में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रिज में 6.6 डिग्री सेल्सियस और आयानगर में छह डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो सबसे ठंडा स्थान रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ‘समीर' ऐप के अनुसार शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया और औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार के 293 के मुकाबले 256 पर रहा जो ‘खराब' श्रेणी में आता है.

श्रीनगर में मौसम की पहली बर्फबारी, सैलानियों के चेहरे खिले

कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में ताजा बर्फबारी हुई, और श्रीनगर में इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया और यहां से 20 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि घाटी के ऊपरी इलाकों और ऊंचे क्षेत्रों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई. उन्होंने बताया कि शहर के ऊपरी इलाकों में लगभग दो इंच बर्फबारी हुई, जबकि श्रीनगर हवाई अड्डे के आसपास के इलाकों में तीन से चार इंच बर्फबारी दर्ज की गई. अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के प्रसिद्ध स्कीइंग रिसॉर्ट गुलमर्ग में दो फुट से अधिक ताजा बर्फबारी हुई, जबकि मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित सोनमर्ग पर्यटक रिसॉर्ट में छह इंच से अधिक और दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पहलगाम रिसॉर्ट में लगभग तीन इंच बर्फ गिरी.

ये भी पढ़ें :- 15 राज्य, 18 करोड़ लोग और -48 डिग्री टेंपरेचर... अमेरिका में बर्फ वाली 'सुनामी' से सन्नाटा

राजस्थान में बारिश के बाद फिर कड़ाके की सर्दी

राजस्थान में हाल में हुई बारिश के बाद फिर कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और कई इलाके शीतलहर की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने शनिवार सुबह बताया कि बीते 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में अति शीत दिवस और अति शीतलहर दर्ज की गई. इस दौरान भरतपुर समेत कई जगह हल्की बारिश हुई और कई जगह ओले भी गिरे. इसने बताया कि बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान लूणकरणसर में 0.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 0.5 डिग्री, माउंट आबू में 0.6 डिग्री, फतेहपुर में 2.3 डिग्री, पाली में 2.9 डिग्री, सीकर में 3.2 डिग्री, श्रीगंगानगर में 3.5 डिग्री, सिरोही मे चार डिग्री, जैसलमेर में 4.5 डिग्री और झुंझुनू में 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जयपुर में इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 20.6 डिग्री और 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Featured Video Of The Day
Putin आजाद, Maduro जेल में? Zelenskyy ने Trump की तारीफ कर Europe को दिखाया 'असली सच'
Topics mentioned in this article