"3-4 दिन या हफ्ता...जितना रुकना होगा रुकेंगे": MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में हंगामे पर बोले संजय सिंह

MCD Standing Committee Election: संजय सिंह ने कहा, 'जब तक चुनाव नहीं हो जाता, हमारा एक एक पार्षद सदन में रहेगा. हम लोगों ने इनकी बहुत ज्यादती देखी है. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन जब तक नहीं होता. 3 दिन, 4 दिन हफ्ता 10 दिन जितना रुकना होगा, रुकेंगे.'

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
"3-4 दिन या हफ्ता...जितना रुकना होगा रुकेंगे": MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में हंगामे पर बोले संजय सिंह
संजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना.
नई दिल्ली:

दिल्ली नगर निगम चुनाव के ढाई महीने बाद आखिरकार बुधवार को शैली ओबेरॉय को मेयर चुन लिया गया है. आप के आले मोहम्मद डिप्टी मेयर चुने गए हैं. इसके बाद जो स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होना है, वो फंस गया है. स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर सदन में एक बार फिर देर रात हंगामा हुआ. बीजपी और AAP पार्षदों के बीच हाथापाई हुई. बीजेपी का आरोप है कि चुनाव में धांधली हुई है. AAP ने कहा कि मेयर शैली ओबेरॉय पर हमले की कोशिश हुई है. स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर मचे हंगामे के बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि जब तक स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव नहीं हो जाता, हम MCD सदन में बैठे रहेंगे.

आम आदमी पार्टी के सांसद ने कहा, 'जब तक चुनाव नहीं हो जाता, हमारा एक एक पार्षद सदन में रहेगा. हम लोगों ने इनकी बहुत ज्यादती देखी है. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन जब तक नहीं होता. तीनों चुनाव नहीं होने तक डटे रहेंगे. हम डरने वाले नहीं हैं. 3 दिन, 4 दिन हफ्ता, 10 दिन... जितना रुकना होगा, रुकेंगे.'

बीजेपी पर साधा निशाना
संजय सिंह ने कहा- 'भाजपाइयों ने 15 सालों ने जो दिल्ली को कूड़ाघर बना रखा था. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली की दो करोड़ लोगों ने झाड़ू फेर दिया. लेकिन ये लोग जनादेश को नहीं मानते.' उन्होंने कहा, 'हम सुप्रीम कोर्ट गए. कोर्ट ने कहा कि तीनों चुनाव अलग-अलग होंगे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मेयर चुनाव करवा रही हैं, लेकिन ये हमलावर हो रहे हैं. ऐसा कभी किसी ने नहीं देखा. ये गुंडा पार्टी है. एक महिला कैसे मेयर बन गई... ये उनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा है. ये दृश्य जब लोगों के सामने जाएगा तो भाजपा वाले मुंह नहीं दिखा पाएंगे.'

Advertisement

महिला मेयर के साथ बदसलूकी
उन्होंने कहा, 'महिला मेयर के साथ बीजेपी के लोगों ने गुंडागर्दी की. अगर वहां मार्शल नहीं होते, तो अनहोनी हो जाती. बोतल, सेब ना जाने क्या क्या फेंक कर मारा.' वहीं, आतिशी ने कहा, '4 घंटों तक उन्होंने सदन को चलने नहीं दिया, लेकिन जब हमारी पार्षद पर हमला हुआ तो हो सकता है कि हमारी ओर से भी कोई पार्षद उत्तेजित हो गया है. हम तो रोक‌ रहे थे. भाजपा को दिल्ली की जनता का जनादेश स्वीकार करना होगा, जब तक चुनाव नहीं होगा हम डटे रहेंगे.' सौरभ भारद्वाज ने भी कहा कि विपक्ष नहीं चाहता कि चुनाव हो, जब तक चुनाव नहीं हो जाता तब तक डटे रहेंगे.'

Advertisement

शैली को 150 वोट मिले, डिप्टी मेयर भी AAP का
नगर निगम चुनाव के 80 दिन बाद दिल्ली को नया मेयर मिला है. आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय को मेयर चुना गया. शैली को 150 वोट मिले. उन्होंने भाजपा की रेखा गुप्ता को 34 वोटों से हराया. दिल्ली को 10 साल बाद महिला मेयर मिली है. वहीं, AAP के आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर चुना गया है. उन्हें 147 वोट मिले. उन्होंने BJP के कमल बागड़ी को हराया.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली में MCD चुनाव 4 दिसंबर को हुए थे. इनका रिजल्ट 8 दिसंबर को आया था. चुनाव में 15 साल बाद भाजपा को MCD में बहुमत नहीं मिला था. 250 सीट के सदन में मेयर बनने के लिए 138 वोट चाहिए थे. मेयर चुनाव में 241 पार्षद, 10 सांसद और 14 विधायकों ने वोट डाले. 9 कांग्रेस पार्षदों ने चुनाव में हिस्सा नहीं लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में BJP-AAP पार्षदों में झड़प, मेयर ने लगाया हमले का आरोप; 10 बड़ी बातें

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Adampur Airbase | PM Modi | Operation Sindoor | CBSE Board Result | Donald Trump
Topics mentioned in this article