दिल्ली नगर निगम के चुनाव (MCD Elections) में भारतीय जनता पार्टी ने बागी उम्मीदवारों के खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई की. दिल्ली बीजेपी ने 11 बागी उम्मीदवारों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उन्हें छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. इन 11 बागियों में से पांच महिलाएं हैं.
दिल्ली नगर निगम के चुनाव में बीजेपी के लवलेश शर्मा, रीनू जैन, शमा अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, गजेंद्र दराल, रवींद्र सिंह, अंतिम गहलोत, पूनम चौधरी, महावीर सिंह, धर्मवीर सिंह और राजकुमार खुराना पार्टी से बगावत करके चुनाव लड़ रहे हैं. इन 11 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया.
दिल्ली बीजेपी के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने पार्टी से बागी नेताओं के निष्कासन का पत्र जारी किया है. पत्र में लिखा गया है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में दिल्ली भाजपा के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे कार्यकर्ता अनुशासनहीनता कर रहे हैं. इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के निर्देश पर 11 बागी उम्मीदवारों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है.