MCD चुनाव: इस वार्ड में पिता के काम के नाम पर वोट मांग रहे BJP-AAP और कांग्रेस के उम्मीदवार

दिल्ली नगर निगम के चांदनी चौक वार्ड में ये तीन उम्मीदवार भले ही बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के हो लेकिन इनमें एक बात कॉमन है...वो ये कि ये सभी अपने अपने पिता के पूर्व में किए गए काम और सियासत को बताना लोगों को नहीं भूलते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

दिल्ली एमसीडी के चांदनी चौक वार्ड में विस्थापन बड़ी समस्या है.

नई दिल्ली:

दिल्ली एमसीडी चुनाव (MCD Elections 2022)के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होनी है. नगर निगम के चुनाव में एक वार्ड ऐसा है जहां बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस तीनों ही उम्मीदवार अपने अपने पिता के नाम और काम पर लोगों से वोट मांगते दिख रहे हैं. चांदनी चौक (Chandni Chowk Ward)जैसे हाई प्रोफाइल वार्ड का चुनाव प्रचार कैसे चल रहा है और विस्थापन कैसे यहां बड़ा मुद्दा है? जानने के लिए रवीश रंजन शुक्ला की ग्राउंड रिपोर्ट...

दिल्ली नगर निगम के चांदनी चौक वार्ड में ये तीन उम्मीदवार भले ही बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के हो लेकिन इनमें एक बात कॉमन है...वो ये कि ये सभी अपने अपने पिता के पूर्व में किए गए काम और सियासत को बताना लोगों को नहीं भूलते हैं. इनमें सबसे पहला नाम रवि कप्तान का है...जो बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं इनके पिता वासुदेव कप्तान बीजेपी के ही पूर्व विधायक रहे हैं. एनडीटीवी से बातचीत में बीजेपी उम्मीदवार रवि कप्तान ने कहा- 'पिता की विरासत को सेवा के आधार पर आगे बढ़ाने में क्या दिक्कत है. उनकी चांदनी चौक में इज्जत थी सब लोग उनको जानते हैं.' 

वहीं, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पूरनदीप साहनी के पोस्टर पर भी पिता चांदनी चौक से पांच बार के विधायक रहे प्रहलाद साहनी का फोटो ऊपर लगा है...कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल शर्मा भी अपने पिता बृजलाल शर्मा के पूर्व में किए गए कामों को गिनवाते नहीं थकते हैं.  कांग्रेस उम्मीदवार राहुल शर्मा ने कहा, 'पार्षद के तौर पर मेरे पिता के करवाए गए काम को लोग आज भी याद करते. जहां जाता हूं... लोग पिता को बहुत याद करते. यहां गंदगी, पार्किंग बहुत बड़ी समस्या है.' 

Advertisement

अब इन इलाकों की समस्याओं के बारे में चर्चा करते हैं. चांदनी चौक की सबसे बड़ी समस्या आधारभूत ढांचा न होने से यहां सदियों से रहने वाले लोगों का बड़े पैमाने पर विस्थापन का दर्द झेल चुके हैं. यहां रहने वाले अमोद शर्मा ने बताया, 'चांदनी चौक वार्ड के कश्मीरी गेट में हमारी शानदार कोठी है, लेकिन मैं सिविल लाइंस और मेरे भाई गुरुग्राम में शिफ्ट हो चुके हैं. अब इस घर में साफ सफाई के लिए एक नौकर और चंद किराएदार रह गए हैं.' अमोद शर्मा आगे बताते हैं, 'हमारे परिवार के सब लोग बाहर चले गए. यहां पार्किंग की बड़ी समस्या है. इसलिए सभी लोग बाहर चले गए. मैं सिविल लाइंस चला गया, भाई गुरुग्राम चले गए एक और भाई ग्रेटर नोएडा शिफ्ट हो गए हैं.'

Advertisement

बता दें कि चांदनी चौक में करीब 46 हजार ज्यादा मतदाता हैं. लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि मतदाता उम्मीदवारों के पिता की सियासत पर वोट करते हां या वार्ड की गंदगी, पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था के आधार पर लोगों को चुनेंगे.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

MCD चुनाव के लिए AAP ने BJP के "डबल इंजन" नारे के मुकाबले में लॉन्च किया कैम्पेन

दिल्ली एमसीडी चुनाव : बीजेपी ने 11 बागी उम्मीदवारों को पार्टी से निष्कासित किया

पब्लिक फैसला करेगी गाली देने वाले को वोट देना है या काम करने वाले को : गोपाल राय

Topics mentioned in this article