Delhi Temperature: दिल्ली में भी आधे मार्च में ही सूरज (Delhi Heat) तमतमाने लगा है औऱ तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दिल्ली में मंगलवार को तापमान में तीन डिग्री का इजाफा हुआ. न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री बढ़कर18.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जबकि गुजरात, राजस्थान, गोवा, ओडिशा और मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दिल्ली में सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 85 प्रतिशत रही. सुबह का न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरजंग आर्ब्जवेटरी ने दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था. मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है. बुधवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 20 डिग्री और 35 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
तीन दिन और बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में तापमान 18 मार्च तक 36 से 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. हवाएं चलने के कारण स्थिति में कुछ बदलाव होगा. 19 मार्च को कुछ राहत मिलेगी. इसके बाद तापमान में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. दिल्ली में वर्ष 2021 में अधिकतम तापमान 12 मार्च तक 35 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. हालांकि, 2020 में दिल्ली में मार्च में अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 2019 में, हमने 23 मार्च तक अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज नहीं किया था. 2020 और 2021 में बारिश हुई थी, लेकिन इस बार महीना सूखा रहा.'
राजस्थान में 40 डिग्री पहुंचा टंप्रेचर
राजस्थान के कई जिलों में 16-17 मार्च को लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. बाडमेर सोमवार को तापमान 41.6 डिग्रीके साथ सबसे गर्म रहा. जैसलमेर में 40.9 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 40.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 40 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 39.9 डिग्री सेल्सियस रहा. फलौदी में पारा 39.6 डिग्री, नागौर में 39.5 डिग्री, सिरोही में 39.4 डिग्री, डूगंरपुर में 39.3 डिग्री, टोंक-वनस्थली में 39.2-39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्थान के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री से लेकर 14.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.
महाराष्ट्र में लू के थपेड़े
वहीं महाराष्ट्र में मार्च से ही लू के थपेड़े पड़ने का अनुमान है. मध्य मार्च में ही भीषण गर्मी देखने को मिल रही है.मुंबई समेत कुछ जिलों में लू की चेतावनी जारी की गई है. पारा 38 डिग्री के पार औऱ लगातार बढ़ने का अंदेशा है. लोग अभी से गर्मी की तपिश से परेशान हैं. जलवायु परिवर्तन चिंता का विषय बनता जा रहा है. समुद्र तट से सटा मुंबई बेहद संवेदनशील है और मुंबई क्लाइमेट ऐक्शन प्लान तैयार किया गया है.