हादसे में बाइक सवार शख्स उछलकर कई फीट नीचे फ्लाईओवर से सीधे नीचे नाले में जा गिरा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:
दिल्ली के बारापुला फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार हार्ले डेविडसन बाइक अपना संतुलन खोकर फ्लाईओवर के साइड में टकराकर नीचे गिर गई. इस हादसे में बाइक सवार शख्स उछलकर कई फीट नीचे फ्लाईओवर से सीधे नीचे नाले में जा गिरा. हज़रत निज़ामुद्दीन थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाले के पास पड़े शख्स को उठाकर इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया. घटना सोमवार की है. घायल शख्स खानपुर का रहने वाला है.
साउथ-ईस्ट दिल्ली की डीसीपी ईशा पांडे के मुताबिक, बाइक सवार शख्स ठीक है. मामले में पता चला है कि उनके आगे चल रही बाइक ने अचानक तेज ब्रेक मार दिया, जिसके कारण उन्हें भी तेज ब्रेक मारना पड़ा और उसी दौरान उनका बाइक से संतुलन बिगड़ गया और बाइक से उछलकर वह फ्लाईओवर से नीचे जा गिरे.
Featured Video Of The Day
PM Modi जब Sharad Pawar के लिए बढ़े आगे..कुछ ऐसा हुआ