दिल्‍ली: 500 रुपये के लिए चाकू मारकर दोस्‍त की हत्‍या, जांच में जुटी पुलिस

पूछताछ में सामने आया है कि दीपक ने अपने दोस्त विशाल से 500 रुपये की राशि उधार ली थी. जब दीपक समय पर पैसे नहीं लौटा सका, तो विशाल ने वजीरपुर की जेजे कॉलोनी में उसकी जांघ पर चाकू मार दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने भारत नगर पुलिस स्‍टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

उत्तर पश्चिमी दिल्ली (North West Delhi) के वजीरपुर (Wazirpur) इलाके में एक व्यक्ति की उसके दोस्त ने कथित तौर पर 500 रुपये के लिए चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस को शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक व्यक्ति को चाकू मारने की सूचना मिली थी. पुलिस के मुताबिक, घायल युवक को अस्‍पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी इलाके दौरान मौत हो गई.  

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान त्रिनगर के निवासी दीपक (19) के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस ने भारत नगर पुलिस स्‍टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.  

106 लूट के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने दबोचा, चेन स्नैचिंग के भी तमाम मामलों में शामिल

पूछताछ में सामने आया है कि दीपक ने अपने दोस्त विशाल से 500 रुपये की राशि उधार ली थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब दीपक समय पर पैसे नहीं लौटा सका, तो विशाल ने वजीरपुर की जेजे कॉलोनी में उसकी जांघ पर चाकू मार दिया. 

दिल्ली : दो गुटों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, सड़क पर खुलेआम चले लाठी-डंडे

पुलिस ने कहा कि विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में जांच की जा रही है. 

दिल्ली : रोडरेज मामले में अंगूरी बाग इलाके में अंधाधुंध फायरिंग, 3 आरोपी गिरफ्तार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Neemuch में नशा तस्करी पर कार्रवाई करना गई पुलिस टीम को बनाया बंधक
Topics mentioned in this article