दिल्ली : चोरी के शक में शख्स की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मृतक का नाम पुलिस ने संदीप बताया है. वो मजदूरी का काम करता था. घटना में पुलिस ने एक महिला और उसके तीन बेटों को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. चोरी के शक में एक शख्स की पीट -पीटकर हत्या कर गयी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना दिल्ली के रोहिणी के करण विहार क्षेत्र की है. हत्या के बाद मृतक के शव को ई रिक्शा पर रखकर ठिकाने लगाने की योजना आरोपी के द्वारा बनायी गयी थी. पुलिस ने एक महिला और उसके तीन बेटों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. 

घटना की जानकारी पुलिस को शनिवार की सुबह मिली. मृतक की पहचान 30 साल के संदीप के रूप में हुई है. संदीप मूलरूप से यूपी के शाहजहांपुर का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक संदीप मजदूरी करता था और उस दिन एक घर में चोरी के इरादे से घुसा था.उसे घर के लोगों ने लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा और फिर उसके शव को रखकर ई रिक्शा में ठिकाने लगाने जा रहे थे.  इस बीच पड़ोसियों ने देख लिया और पुलिस को कॉल कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोप में सुनीता नाम की महिला और उसके तीन बेटों सुमित,अमित और विनीत को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-: 

6 दिन 70 बम की धमकियां... परेशान विमान कंपनियां को BCAS ने सुझाया ये रास्‍ता, जानें 10 बड़े अपडेट्स

Advertisement
Featured Video Of The Day
Preet Vihar Hookah Bar Firing: दिल्ली में बार के बाहर Security Guards पर फायरिंग
Topics mentioned in this article