बिजली सब्सिडी पर AAP नेताओं के दावों पर LG ने दी कानूनी कार्रवाई की धमकी, CM केजरीवाल को लिखा खत

एलजी ने अपने पत्र में बिजली सब्सिडी को लेकर सीएम केजरीवाल और ऊर्जा मंत्री आतिशी द्वारा हाल में दिए गए बयानों का जिक्र किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. हाल में CM और मंत्रियों द्वारा दिए गए बयानों को लेकर LG ने जवाब मांगा है. एलजी ने अपने पत्र में बिजली सब्सिडी को लेकर सीएम केजरीवाल और ऊर्जा मंत्री आतिशी द्वारा हाल में दिए गए बयानों का जिक्र किया है. एलजी ने कहा है कि अगर इन बयानों पर जल्द से जल्द जवाब नहीं आता है तो मैं समझूंगा कि सीएम और मंत्री के ये बयान गंदी राजनीति का हिस्सा थे और इनके ज़रिए दिल्ली के लोगों को गुमराह किया गया. संतोषजनक जवाब न मिलने पर एलजी ने इस मामले में क़ानूनी कार्रवाई की भी बात कही है.

आतिशी ने उपराज्यपाल पर लगाया था आरोप

दिल्ली की उर्जा मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने बिजली सब्सिडी संबंधित कैबिनेट के फैसले की फाइल नहीं लौटाई है. साथ ही उन्होंने कहा था कि निर्वाचित सरकार की मंत्री को LG से मिलने का अपॉइंटमेंट नहीं दिया जा रहा. उर्जा मंत्री द्वारा लगाए गए आरोप के जवाब में एलजी ऑफिस की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया था कि मंत्री की तरफ से भ्रामक और ग़लत जानकारी दी गई है. 

"कुछ लोग IIT की डिग्री लेकर भी अशिक्षित रह जाते हैं"

हाल ही में अरविंद केजरीवाल को लेकर एलजी ने कहा था कि कुछ लोग IIT की डिग्री लेकर भी अशिक्षित रह जाते हैं, डिग्रियां सिर्फ पढ़ाई के खर्च की रशीद होती है. दरअसल, उपराज्यपाल से सवाल पूछा गया था कि आम आदमी पार्टी लगातार प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर सवाल खड़े कर रही है. इस सवाल के जवाब में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

दिल्ली में बिजली सब्सिडी पर संकट, AAP का आरोप- LG ने रोकी फाइल

Featured Video Of The Day
Yatri Doctor कौन है? Pakistani Spy Jyoti Malhotra से क्या था Connection? जानें | Navankur Chaudhary
Topics mentioned in this article