बस इतनी सी बात और पत्नी-बेटे को घोंप दिया चाकू, खुद भी खेत में जाकर लगा ली फांसी

मृतक गीता की पड़ोस में रहने वाली एक फ्रेंड ने बताया कि पति-पत्नी के बीच हर दिन कहासुनी होती थी. रविवार को सुबह दोनों के बीच आपसी लड़ाई चल रही थी. इस दौरान गुस्साए पति संजय ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली में पत्नी और बेटे पर जानलेवा हमला.
दिल्ली:

दिल्ली में क्राइम जैसे बढ़ सा गया है. कहीं गोलीबारी तो कहीं हत्या, अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कल्याणपुरी इलाके के खिचड़ीपुर का है. एक बेरहम पति ने अपनी ही पत्नी और बेटे को चाकू मारकर बुरी तरह घायल (Delhi Crime) कर दिया. जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान पत्नी ने दम तोड़ दिया. वहीं हमलावर पति ने अपने घर अलीगढ़ में जाकर खेत में फांसी लगा ली. वह भी अस्पताल में भर्ती है. 

मामूली कहासुनी, मार दिया चाकू

 मामला आपसी कहासुनी में हुई लड़ाई का है. जानकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर 7 ब्लॉक में पति और पत्नी के बीच कहासुनी हो गई. इस दौरान पति संजय इस कदर आगबबूला हो गया कि उसने  पत्नी गीता और बेटे 15 साल के बेटे राज  को चाकू मार दिया. पत्नी और बेटे को इस हालत में छोड़ वह वहां से भागकर अपने घर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ पहुंच गया. खेत में जाकर उसने फांसी लगा ली. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

पत्नी-बेटे को चाकू मार खुद भी लगाई फांसी

मृतक गीता की पड़ोस में रहने वाली एक फ्रेंड ने बताया कि पति-पत्नी के बीच हर दिन कहासुनी होती थी. रविवार को सुबह दोनों के बीच आपसी लड़ाई चल रही थी. इस दौरान गुस्साए पति संजय ने पत्नी गीता के पेट मैं चाकू घोंपा और बेटे राज को भी सीने में चाकू मारकर घायल कर दिया और खुद मौके से भाग गया. 

पत्नी की मौत, पति अस्पताल में भर्ती

गीता और उसके बेटे को घायल हालत में पड़ोसी ने अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान गीता ने दम तोड़ दिया. बेटे को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. थाना कल्याण पुरी पुलिस आरोपी संजंय के घर अलीगढ़ पहुंच गई. पुलिस को पता चला कि आरोपी ने भी खेत में फांसी लगा ली है. वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी मेडिकल हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर है. उसकी हालत भी नाजुक है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ayodhya Ram Mandir | Ram Janmotsav | Ram Lalla Surya Tilak |अयोध्या में कैसे हुआ रामलला का सूर्यतिलक