दिल्ली के कबीर नगर में आधी रात को 2 मंजिला इमारत ढही, 2 की मौत; 1 की हालत गंभीर

पुलिस के मुताबिक, रात को करीब 2 बजकर 16 मिनट पर इमारत गिरने (Delhi Building Collapses) की खबर मिली. इस इमारत की पहली मंजिल खाली थी और ग्राउंड फ्लोर पर जींस कटिंग का काम चल रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली के कबीर नगर में दो मंजिला इमारत गिरी.
नई दिल्ली:

दिल्ली के कबीर नगर इलाके में बुधवार रात को एक बड़ा हादसा (Delhi Building Collapses) हो गया. आधी रात में एक इमारत ढहने से दो लोगों की मौत हो गई और 1 शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है. बुधवार रात 2 बजकर 16 मिनट पर पुलिस को कॉल कर इस हादसे की जानकारी दी गई. इमारत ढहने की यह घटना दिल्ली के कबीर नगर इलाके के वेलकम में गली नंबर-4 में हुई. रात को एक 2 मंजिला पुरानी इमारत भरभरागर गिर गई. इसके ग्राउंड फ्लोर पर जींस कटिंग का काम किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें-21-वर्षीय छात्रा ने विदेश यात्रा के लिए खुद के किडनैप की रची कहानी, पिता से मांगी 30 लाख की फिरौती

इमारत के मलबे में दबे तीन लोग, 2 की मौत

इस हादसे से गिरे मलबे में वहां काम कर रहे तीन मजदूर दब गए. घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शरू किया. मलबे को हटाकर भीतर फंसे कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. इमारत गिरने की घटना में 30 साल के अरशद और 20 साल के तौहीद की मौत हो गई. वहीं 22 साल का रेहान इस घटना में बुरी तरह से घायल हुआ है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement

Advertisement

आधी रात को भरभराकर गिरी पुरानी इमारत

पुलिस के मुताबिक, रात को करीब 2 बजकर 16 मिनट पर इमारत गिरने की खबर मिली. इस इमारत की पहली मंजिल खाली थी और ग्राउंड फ्लोर का इस्तेमाल जींस कटिंग के लिए किया जा रहा था. इमारत गिरने की वजह से 3 कर्मचारी मलबे में दब गए थे, तीनों को बाहर निकालकर जीटीवी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने दो को मृत घोषित कर दिया. वहीं तीसरे कर्मचारी  की हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टर्स की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है.

Advertisement

बिल्डिंग के मालिक की पहचान शाहिद के रूप में हुई है. इस हादे के बाद से उसका कुछ भी पता नहीं है. उसे ढूढने की कोशिश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच जारी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी का डर, शराब नीति मामले में फिर खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा

Featured Video Of The Day
Samajwadi Party के Social Media Post पर बवाल, Brajesh Pathak के 'DNA' पर टिप्पणी को लेकर FIR