दिल्ली: मंडी हाउस पर सिटिजन मार्च निकालने की तैयारी, बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली के मंडी हाउस पर कृषि कानूनों के समर्थन को लेकर सिटिजन मार्च निकालने की तैयारी की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस समझा रही है
नई दिल्ली:

दिल्ली के मंडी हाउस पर कृषि कानूनों के समर्थन को लेकर सिटिजन मार्च निकालने की तैयारी की जा रही है. किसानों की इस तैयारी को देखते हुए मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन समेत आस पास के इलाकों की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है. दिल्ली पुलिस के साथ-साथ वहां पैरा मिलिट्री के जवानों को भारी संख्या में तैनात किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिसकर्मियों द्वारा समझाया जा रहा है. दरअसल पुलिस का कहना है कि इस प्रदर्शन की अनुमति नहीं ली गई थी इसलिए प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है. 

पिछले दिनों गणतंत्र दिवस के दिन किसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली में जमकर हिंसा हुई थी. जिसमें कई पुलिस वाले व किसान घायल हुए थे. उसके बाद से पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. विभिन्न इलाकों में धारा 144 लागू की गई है. दिल्ली के मंडी हाउस में जब विरोध प्रदर्शन करने के लिए लोग उतरे तो सुरक्षा बल के लोग उन्हें धारा 144 की जानकारी देते हुए नजर आए. वहीं दूसरी तरफ मेट्रो स्टेशन व उसके आस पास के इलाकों में महिला सुरक्षा बलों की तैनाती भी की जा रही है. 

Featured Video Of The Day
Supreme Court on UP Madrasa: UP के मदरसों को बड़ी राहत, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?
Topics mentioned in this article