राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी (Delhi IGI Airport received bomb threat) मिली है. आतंकवादी संगठन अलकायदा के नाम से ये धमकी दी गई है. दिल्ली पुलिस को ईमेल के जरिये यह चेतावनी भरा संदेश भेजा गया है. स्वतंत्रता दिवस से पहले ये धमकी मिलने से दिल्ली पुलिस चौकन्ना हो गई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ईमेल में लिखा है कि एक कपल बम ब्लास्ट करेगा और रविवार को संगठन ये धमाके करेगा. इससे पहले मार्च महीने में भी इसी तरह की धमकी मिली थी.ईमेल के बाद IGI एयरपोर्ट पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. सभी जांच और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है. एंटी सैबोटॉज चेकिंग हो रही है.
स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को लेकर राजधानी दिल्ली में पूरी चाकचौबंद व्यवस्था है. लालकिले की भी अभूतपूर्व सुरक्षा की गई है. वहां कई जगह बैरीकेडिंग की गई है. लाल किले की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने पहले कहा था कि कुछ खालिस्तानी तत्व गड़बड़ी फैला सकते हैं. ऐसे में सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है. एंट्री ड्रोन सिस्टम को भी अतिसंवेदनशील जगहों पर सक्रिय किया गया है.
आईजीआई एयरपोर्ट ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर को कल ईमेल के जरिये इस बम की धमकी की सूचना मिली थी. इसमें कहा गया है कि करनबीर सूरी उर्फ मोहम्मद जलील और उनकी पत्नी शैली सारा उर्फ हसीना सिंगापुर से भारत आ रहे हैं. इसमें 1 से 3 दिन में बम की धमकी की योजना की बात है. हालांकि जांच में पाया गया है कि ऐसी धमकियां इसी नाम और इसी ब्योरे के साथ पहले भी फेजी गई हैं.
बम थ्रीट एसेसमेंट कमेटी ने ऐसी धमकियों को नॉन स्पेसफिक बताया है. हालांकि स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर के मुताबिक, सिक्योरिटी ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर ने सभी संबंधित एजेंसियों और सुरक्षाकर्मियों को सूचित कर दिया है. आईजीआई एयरपोर्ट के सभी टर्मिनलों पर सघन जांच की जा रही है. आसपास के नाके पर भी वाहनों की चेकिंग के साथ गश्त बढ़ा दी गई है.