दिल्ली हाई कोर्ट मनीष सिसोदिया की जमानत पर आज सुनाएगा फैसला

दिल्ली के आबकारी नीति केस (Excise Policy Case) की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने खुलासा किया है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कथित तौर पर अलग-अलग तरीकों से 622.67 करोड़ रुपये अर्जित की थी. ईडी के सूत्रों ने कहा कि पीओसी क्रेडिट नोट, हवाला चैनल और डायरेक्ट किकबैक के जरिए जेनरेट किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली हाई कोर्ट आज मनीष सिसोदिया की जमानत पर फैसला सुनाएगा. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली के आबकारी नीति घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खुलासा किया है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कथित तौर पर अलग-अलग तरीकों से 622.67 करोड़ रुपये अर्जित की थी. ईडी के सूत्रों ने कहा कि पीओसी क्रेडिट नोट, हवाला चैनल और डायरेक्ट किकबैक के जरिए जेनरेट किया गया था. चार्जशीट में इस आरोप का जिक्र किया गया है.सूत्रों ने कहा, साउथ ग्रुप ने विजय नायर को 100 करोड़ रुपए की रिश्वत दी थी. इंडोस्पिरिट्स ने सिसोदिया और नायर की मदद से एल-1 लाइसेंस हासिल किया, इसने 192.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. सरथ रेड्डी, ट्राइडेंट चेम्फर, अवंतिका कॉन्ट्रैक्टर्स और ऑर्गनोमिक्स इकोसिस्टम्स द्वारा नियंत्रित तीन संस्थाओं का इंडोस्पिरिट्स के लिए बकाया भुगतान 60 करोड़ रुपये है.

दिल्ली के आबकारी नीति घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खुलासा किया है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कथित तौर पर अलग-अलग तरीकों से 622.67 करोड़ रुपये अर्जित की थी. ईडी के सूत्रों ने कहा कि पीओसी क्रेडिट नोट, हवाला चैनल और डायरेक्ट किकबैक के जरिए जेनरेट किया गया था. चार्जशीट में इस आरोप का जिक्र किया गया है.

सिसोदियापर ईडी ने क्या आरोप लगाया है? 
ईडी ने आरोप लगाया है कि पंजाब सरकार की मशीनरी के दुरुपयोग और महादेव लिकर से दो फर्मों शिव एसोसिएट्स और दीवान स्पिरिट्स ने 8.02 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया, आरोपी अमित अरोड़ा ने दिनेश अरोड़ा के माध्यम से सिसोदिया को 2 करोड़ रुपये की रिश्वत दी. अमन ढल द्वारा अतिरिक्त क्रेडिट नोट के माध्यम से दिए गए 4.9 करोड़ रुपये दिए गए. ईडी ने मामले की गहन जांच के बाद एक आरोप पत्र दायर किया है. ईडी आने वाले दिनों में अपनी पांचवीं चार्जशीट दाखिल कर सकती है. 

यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: चुनावी हार से बिखरा लालू परिवार | Nitish Kumar | Lalu Yadav