दिल्ली की शादियों में मेहमानों की संख्या घटाने पर दिल्ली HC की फटकार- 'फैसला लेने में आपको 18 दिन लग गए?'

दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को सवाल उठाते हुए पूछा कि 'शादियों में आने वाले लोगों की संख्या घटाने में इतनी देरी क्यों? आपने 18 दिनों का इंतजार क्यों किया? इस दौरान कितने लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई?' कोर्ट ने पूछा, 'आपकी अब नींद खुली? जब हमने आपसे सवाल पूछा तो आप असहाय हो गए.'

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
दिल्ली हाईकोर्ट ने कोविड-19 के मामले बढ़ने पर केजरीवाल सरकार को लगाई फटकार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus : कोरोनावायरस को देखते हुए दिल्ली की शादियों में मेहमानों की संख्या को घटाकर अधिकतम 50 करने के केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) के फैसले पर दिल्ली होईकोर्ट (Delhi High Court) ने गुरुवार को सरकार को फटकार लगाई और पूछा कि आखिर वो इतने दिनों बाद यह फैसला क्यों कर रहे थे? दरअसल, दिल्ली सरकार ने 1 नवंबर को जारी की गई अपनी गाइडलाइंस में कहा था कि दिल्ली में अब शादियों में 200 से ज्यादा लोग इकट्ठा हो सकते हैं, लेकिन बीते दो हफ्तों में दिल्ली में कोविड संक्रमण के मामलों और बढ़ती मौतों की संख्या के बाद मंगलवार को सरकार ने शादियों में आने वाले लोगों की संख्या 50 कर दी. 

इसपर दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को सवाल उठाते हुए पूछा कि 'शादियों में आने वाले लोगों की संख्या घटाने में इतनी देरी क्यों? आपने 18 दिनों का इंतजार क्यों किया? इस दौरान कितने लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई?' कोर्ट ने पूछा, 'आपकी अब नींद खुली? जब हमने आपसे सवाल पूछा तो आप असहाय हो गए.'

यह भी पढ़ें: दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर अब लगेगा 2000 रुपये का जुर्माना : अरविंद केजरीवाल

Advertisement

बता दें कि बुधवार की शाम तक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 131 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी, जो कि रिकॉर्डस्तर पर है. इन 24 घंटों में कोरोना के 7,486  नए मामले सामने आए और देश की राजधानी में कुल मामलों की संख्या 5,03,084 के साथ पांच लाख के पार हो गई. दिल्ली में कोविड के कुल एक्टिव मामले 42,458 हैं. कुल 7,943 लोगों की मौत हो चुकी है. डेथ रेट 1.58% और रिकवरी रेट 89.9% पर चल रहा है.

Advertisement

इस महीने ही दिल्ली सरकार ने कहा था कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि हालात को देखते हुए लगता है कि मास्क न पहनने पर जुर्माना और सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइंस प्रभावी नहीं हो रही हैं. 

Advertisement

Video: दिल्ली की शादियों में बस 50 लोग ही हो सकेंगे इकट्ठा

Featured Video Of The Day
Supreme Court on UP Madrasa: UP के मदरसों को बड़ी राहत, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?