जब आपके पास वैक्‍सीन नहीं तो घोषणा क्‍यों की, दिल्‍ली हाईकोर्ट का तीखा सवाल

जस्टिस सांघी ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर में युवा पीढ़ी ज्‍यादा प्रभावित हो रही है और उसे वैक्‍सीन उपलब्‍ध नहीं हो पा रही. उन्‍होंने कहा, 'मैं वैक्‍सीनेशन पॉलिसी को समझ नहीं पा रहा.'

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Delhi HC ने केंद्र सरकार की टीकाकरण नीति पर सवाल उठाए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्‍ली हाईकोर्ट ने कहा है कि कोविड-19 के कारण युवा पीढ़ी के कई लोगों की जान जा चुकी है. उसे टीकाकरण में प्राथमिकता दी जानी चाहिए क्‍योंकि वे देश के भविष्‍य हैं लेकिन बुजुर्ग लोगों को तरजीह दी जा रही है जो अपनी ज्‍यादातर जिंदगी जी चुके हैं. हालांकि हाईकोर्ट ने इसके साथ ही स्‍पष्‍ट किया कि वह इस बात को नहीं कर रहा है कि बुजु्र्ग लोगों की जिंदगी महत्‍वपूर्ण नहीं है, बुजुर्ग परिवार को जो भावनात्‍मक समर्थन देते हुए उसे अनदेखा नहीं किया जा सकता. जस्टिस सांघी ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर में युवा पीढ़ी ज्‍यादा प्रभावित हो रही है और उसे वैक्‍सीन उपलब्‍ध नहीं हो पा रही. उन्‍होंने कहा, 'मैं वैक्‍सीनेशन पॉलिसी को समझ नहीं पा रहा.'   

राहुल और प्रियंका गांधी का केंद्र पर वार, टीकाकरण नीति को बताया ढुलमुल

उन्‍होंने कहा, 'मैं अपने लिए नहीं कह सकता...आपने 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए वैक्‍सीनेशन पॉलिसी का ऐलान किया है लेकिन आपके पास वैक्‍सीन नहीं है. जब आपके पास वैक्‍सीन ही नहीं हैं तो आपने यह घोषणा क्‍यों की? हमें भविष्‍य पर निवेश करने की जरूरत है लेकिन हम उसकी ही अनदेखी कर रहे हैं.'

वर्ष के अंत तक देश में सबके टीकाकरण की सरकार की योजना पर शशि थरूर ने जताई हैरानी

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि हमें अपने भविष्‍य को सुरक्षित करना है, इसके लिए हमें युवा पीढ़ी का टीकाकरण करने की जरूरत है लेकिन यहां हम 60+ के लोगों को तरजीह दे रहे जो अपनी जिंदगी जी चुके. यह युवा पीढ़ी है जो भविष्‍य है. जज ने यह भी कहा कि कोविड-19 के कारण बड़ी संख्‍या में युवाओं को जान गंवानी पड़ी है. जस्टिस सांघी ने कहा कि संकट के इस समय में यदि चयन किया जाए तो हमें युवाओं को चुनना चाहिए क्‍योंकि 80 वर्ष का कोई व्‍यक्त्‍ि अपनी जिंदगी जी चुका है और देश को आगे नहीं ले जा सकता.उन्‍होंने कहा, 'वैसे तो हमें हर किसी की जान बचाने में सक्षम होना चाहिए लेकिन यह चुनने का विकल्‍प हो तो युवाओं को बचाया जाना चाहिए.'

Advertisement

राजस्थान में स्वास्थ्य केंद्रों में बिना इस्तेमाल किए फेंकी जा रही वैक्सीन

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए
Topics mentioned in this article