दिल्ली में करीब दो माह में कोरोना के सबसे कम एक्टिव मामले, 139 मरीजों की मौत

पिछले 24 घंटे में 1141 मामलों को मिलकर अब तक कोरोना के कुल 14,23,690 मामले दिल्‍ली में सामने आ चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1141 नए मामले आए (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में काफी कमी आई है.  पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में 1141 नए मामले आए जबकि 139 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 15,000 से कम पहुंच गई है. 4 अप्रैल के बाद सबसे कम है. यहां रिकवरी रेट 97.29%, एक्टिव मरीज़ की दर 1.02%
 है. पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में 71,853 टेस्‍ट हुए, अब तक हुए कुल टेस्ट की संख्‍या 1,90,81,127 पहुंच गई है.

प्राइवेट अस्पतालों में टीकाकरण जारी, AAP नेता आतिशी ने पूछा- क्या केंद्र सरकार घोटाला कर रही है?

दिल्‍ली कोरोना अपडेट: 28 मई 2021 

-पिछले 24 घंटे में 1141 मामलों को मिलकर अब तक कोरोना के कुल 14,23,690 मामले दिल्‍ली में सामने आ चुके हैं.

-पिछले 24 घंटे में 2799 मरीज ठीक हुए, अब तक कुल 13,85,158 मरीज ठीक हो चुके हैं.

-पिछले 24 घंटे में हुई 139 मौतों को मिलाकर दिल्‍ली में अब तक हुई कुल मौतों का आंकड़ा 23,951 तक पहुंच गया है.

-दिल्‍ली में इस समय एक्टिव मामले 14,581 हैं. 4 अप्रैल के बाद सबसे कम संख्‍या है.
-पिछले 24 घंटों में 71,853 टेस्‍ट हुए, अब तक हुए कुल टेस्ट की संख्‍या 1,90,81,127 पहुंच गई है.

उधर, भारत में कोरोनावायरस के मामले लगातार घट रहे हैं. शुक्रवार यानी 28 मई को देश में दो लाख से कम नए केस रिकॉर्ड हुए. शुक्रवार की सुबह तक देश में पिछले 24 घंटे में 1,86,364 नए मामले दर्ज हुए हैं और इस दौरान 3,660 लोगों की मौत हुई है. डेली मामले 44 दिनों में सबसे कम हैं. इसके पहले 14 अप्रैल को 1,84372 मामले दर्ज हुए थे.

Featured Video Of The Day
Breaking News: Supreme Court का बड़ा फैसला, सभी निजी संपत्ति समुदाय के भौतिक संसाधन नहीं | Article 39 B