शालीमार बाग में 15 दिन में टूटेंगी झुग्गियां! CM बोलीं- पात्रों को मिलेगा मकान, 700 करोड़ का बजट आवंटित

Delhi Slum Redevelopment: दिल्ली की भाजपा सरकार ने झुग्गी पुनर्विकास के लिए 700 करोड़ रुपए का फंड आवंटित किया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि झुग्गियां हटेंगी तो पात्रों को मकान मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शालीमार बाग इलाके में लोगों को संबोधित करतीं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता.
नई दिल्ली:

Delhi Slum Redevelopment: दिल्ली के शालीमार बाग में रेलवे फाटक के पास बनी झुग्गियां को 15 दिन में हटाने का नोटिस मिला है. इस नोटिस के मिलने के बाद से वहां रहने वाले लोगों में भय का माहौल है. सभी को अपना घर टूटने का डर सता रहा है. इस बीच रविवार को दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता यहां पहुंचीं. जहां उन्होंने लोगों से कहा कि वो इस मुद्दें पर रेलवे से बात करेंगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में झुग्गी पुनर्विकास के लिए 700 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है. झुग्गी हटेंगी तो पात्रों को मकान मिलेगा.

दरअसल मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रविवार को अपनी विधानसभा में पड़ते रेलवे फाटक वाली झुग्गियों में पहुँचीं. इन झुग्गी वालों को रेलवे की तरफ से 15 दिन के भीतर झुग्गी ख़ाली करने का नोटिस मिला है, जिससे झुग्गी वालों में ख़ासी नाराज़गी और भय है.

पात्र झुग्गी वालों को मकान देने की व्यवस्थाः सीएम

यहां पहुंचकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि उनकी सरकार ने झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए करोड़ों रुपये का बजट निर्धारित किया है. अगर किसी वजह से झुग्गियों को हटाया जा रहा है तो पात्र झुग्गी वालों को मकान देने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि वे लोग सही मायनों में देश की राजधानी के निवासी कहलाएं.

झाड़ूवालों की बातों पर नहीं जाएंः रेखा गुप्ता

मुख्यमंत्री ने झुग्गी वालों से यह भी आग्रह किया कि वे झाड़ूवालों की बातों में न आएं, क्योंकि जब उनकी सरकार थी, तब उन्होंने झुग्गी वालो का मात्र वोटर समझा और वहां शराब पहुंचाई. अब जब हमारी सरकार उनके विकास की योजनाएं बना रही हैं तो ये झाड़ूवाले नेता झुग्गी वालों को भड़काने का षडयंत्र कर रहे हैं.

आजादपुर रेलवे स्टेशन के विस्तार के कारण झुग्गियों पर खतरा

मुख्यमंत्री रविवार सुबह शालीमार बाग स्थित फाटक वाली झुग्गी कैंप पहुंचीं. इस बस्ती को हटाने के लिए रेलवे ने नोटिस जारी किया है, क्योंकि यह झुग्गी बस्ती उसकी जमीन पर बसी हुई है. रेल विभाग आजादपुर रेलवे स्टेशन का विस्तार कर रहा है.

2020 में किया गया था सर्वें, आप ने रेलवे से बात तक नहीं कीः रेखा गुप्ता

सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि इस झुग्गी बस्ती को हटाने को लेकर वर्ष 2020 में सर्वे किया गया था, उस वकत की आम आदमी पार्टी सरकार ने न कोई निर्णय लिया और न ही रेलवे से बात की. लेकिन हम लोग आपके लिए योजना बनाने में लग गए, ताकि आपको परेशानी का सामना न करना पड़े.

Advertisement

शालीमार बाग की झुग्गियों को लेकर रेलवे से बात करेंगी सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी में विकास कार्यों को गति देने या अन्य वजहों से अगर झुग्गियों को हटाया जाएगा तो सरकार पात्र लोगों के पुनर्वास का रास्ता खोलेगी, ताकि वे भी दिल्ली के विकास से जुड़ सकें. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में रेल मंत्रालय से बात करेंगी और यहां के झुग्गी वालों को मकान दिलाने की व्यवस्था करेंगी. झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए सरकार ने 700 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast EXCLUSIVE REPORT: 'आतंकी डॉक्टरों' का कहां तक नेटवर्क? अनसुलझे सवाल, NDTV की पड़ताल