दिल्ली सरकार का बड़ा आदेश, कोई भी झुग्गी-बस्ती बिना पुनर्वास के नहीं हटाई जाएगी

मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने शुक्रवार को सभी विभागों को आदेश जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि यदि यदि झुग्गी हटानी जरूरी हो तो पहले वहां के निवासियों को वैकल्पिक आवास दिया जाएगा. साथ ही कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो सरकार इस मुद्दे पर न्‍यायालय भी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुख्यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने स्पष्ट किया कि जरूरत पड़ने पर सरकार इस मुद्दे पर न्यायालय भी जाएगी. (फाइल)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली सरकार ने सभी विभागों को आदेश जारी किया है कि झुग्गी-बस्‍तियां पुनर्वास के बिना नहीं हटाई जाएंगी.
  • मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि झुग्गी हटानी जरूरी हो तो पहले वहां के निवासियों को वैकल्पिक आवास दिया जाएगा.
  • सीएम ने AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने झुग्गियों में एक पाइप नहीं लगवाया वो हमसे सवाल पूछ रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

दिल्‍ली सरकार ने झुग्गियों को लेकर शुक्रवार को एक बड़ा आदेश जारी किया है. अपने आदेश में दिल्‍ली की भाजपा सरकार ने कहा कि कोई भी झुग्‍गी-बस्‍ती बिना पुनर्वास के नहीं हटाई जाएगी. मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने इसे लेकर शुक्रवार को सभी विभागों को आदेश जारी किए हैं. इस आदेश के जारी होने से पहले मुख्‍यमंत्री ने दिल्‍ली के उप राज्‍यपाल वीके सक्‍सेना से भी मुलाकात की. उधर, झुग्गियों को हटाने के मुद्दे पर आम आदमी लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रही थी और सरकार पर काफी हमलावर थी. 

मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने रेलवे और डीडीए सहित सभी विभागों को निर्देश दिया है कि दिल्ली में कोई भी झुग्गी बस्ती अब बिना पुनर्वास के नहीं हटाई जाएगी. यदि झुग्गियों को हटाना जरूरी हो तो पहले वहां के निवासियों को वैकल्पिक आवास दिया जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जरूरत पड़ने पर दिल्ली सरकार इस मुद्दे पर न्यायालय भी जाएगी.

आम आदमी पार्टी पर भी बरसीं सीएम रेखा गुप्‍ता

इससे पहले, मुख्‍यमंत्री ने एक कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने झुग्गियों में सालों साल एक पाइप नहीं लगवाया वो आज हमसे सवाल पूछ रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि दिल्ली में एक भी झुग्गी तोड़ने नहीं देंगे, जब तक उनको मकान नहीं देंगे. इसके लिए चाहें तो नियमों में बदलाव करना पड़े.

उन्‍होंने कहा कि पांच महीने की हमारी सरकार है. मुख्‍यमंत्री और आठ विभागों के मंत्री आपके बीच हैं. उन्‍होंने कहा कि दिल्ली के विकास के लिए जो जरूरी है वो कदम उठा रहे हैं. मेरा पूरा मंत्रिमंडल 18 घंटे काम कर रहा है. दिल्ली इतने सालों में पिछड़ सी गई है, बाकी राज्य आगे निकल गए हैं. इस दौरान उन्‍होंने सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी.

झुग्गियों को लेकर राजनीति करने का लगाया आरोप 

रेखा गुप्‍ता ने विपक्षी पार्टियों पर झुग्गियों को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्‍होंने कहा, "झुग्गियों पर राजनीति कर रहे हैं. राहुल झुग्गियों में आ रहे हैं. इतनी सी सुविधा झुग्गी में नहीं दी. आम आदमी पार्टी ने झुग्गियों में पाइपलाइन तक नहीं बिछाई. एक भी झुग्गी बिना मकान हटेगी नहीं. पॉलिसी में बदलाव की जरूरत होगी तो करेंगे. मेरे नेता ने कहा है कि मकान दिया जाएगा तो मिलेगा. एक भी झुग्गी को बिना मकान टूटने नहीं देंगे."

Featured Video Of The Day
Uttarakhand के Chamoli में भारी भूस्खलन, जल विद्युत परियोजना पर गिरी चट्टान, 8 लोग घायल