कोरोना की तीसरी लहर से बच्‍चों को बचाने के लिए टास्‍क फोर्स गठित करेगी दिल्‍ली सरकार

बैठक में तय किया गया कि अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाओं का पहले से ही प्रबंध करना होगा, इसके लिए अधिकारियों की एक कमेटी बनाई जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सीएम केजरीवाल ने निर्देश दिया, ऑक्सीजन के स्टोरेज को लेकर भी व्यवस्था सुनिश्चित हो
नई दिल्ली:

कोरोना की तीसरी संभावित लहर को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक अहम बैठक की. बैठक में तय हुआ है कि बच्चों को तीसरी लहर से बचाने और उन पर पड़ने वाले प्रभावों को कम करने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. बैठक में तय किया गया कि अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाओं का पहले से ही प्रबंध करना होगा, इसके लिए अधिकारियों की एक कमेटी बनाई जाएगी. 

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 282 और लोगों की मौत, 7,336 लोग संक्रमित मिले

इस बैठक में अधिकारियों ने अनुमान लगाया कि तीसरी लहर के दौरान 40 हज़ार बेड्स की जरूरत पड़ सकती है जिसमें 10000 आईसीयू बेड होने चाहिए. यह भी फैसला लिया गया है कि बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदे जाएंगे ताकि अस्पतालों में ऑक्सीजन पहुंचाने में समस्या न आए. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि बहुत से अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं, जिनको समय पर पूरा करना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही ऑक्सीजन के स्टोरेज को लेकर भी व्यवस्था सुनिश्चित हो ताकि ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर भगदड़ की स्थिति पैदा नहीं हो.

बच्चों के लिए जल्द आएगी वैक्सीन! कोवैक्सीन को ट्रायल की इजाजत

Featured Video Of The Day
Jade Plant क्या है? इसके फायदे, उपयोग और खास बातें जो आप नहीं जानते | Hum Do Hamare Paudhe Do
Topics mentioned in this article