100 करोड़ में बिका दिल्ली का सुपर पॉश बंगला, ये 5 सबसे महंगी प्रॉपर्टी डील्स देखकर तो दांतों तले उंगली दबा लेंगे

अलवर के पूर्व राज परिवार के सदस्य यशवंत सिंह ने दिल्ली के गोल्फ लिंक्स में 100 करोड़ रुपये में बेशकीमती बंगला खरीदा है. इसके लिए 7 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और निगम टैक्स चुकाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली लुटियंस जोन के गोल्फ लिंक्स में 100 करोड़ रुपये में बंगला बिका है.
  • ये बंगला अलवर के पूर्व राज परिवार के सदस्य यशवंत सिंह ने खरीदा है.
  • यशवंत सिंह कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह के चाचा हैं और टेनिस खिलाड़ी रहे हैं.
  • दिल्ली में इससे भी महंगी प्रॉपर्टी डील हुई हैं, एक बंगला तो 435 करोड़ में बिका था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली का लुटियंस जोन अपनी ऐतिहासिक शानोशौकत और बेशकीमती इमारतों के लिए प्रसिद्ध है. यहां के शाही बंगले जब बिकते हैं तो कीमत का रिकॉर्ड बनाते हैं. ऐसा ही एक बंगला हाल ही में 100 करोड़ रुपये में बिका है. इस बंगले को अलवर के पूर्व राज परिवार के सदस्य यशवंत सिंह ने खरीदा है.

यशवंत सिंह ने दिल्ली के गोल्फ लिंक्स में 100 करोड़ रुपये में बेशकीमती बंगला खरीदा है. उन्होंने डीएलए द कैमिलियाज की अनु जिंदल से ये प्रॉपर्टी खरीदी है. इसके लिए यशवंत सिंह की तरफ से 7 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और निगम टैक्स जमा कराया गया है. 

867 वर्गमीटर में बना है ढाई मंजिला बंगला

सीआरई मैट्रिक्स के जरिए हासिल रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के हवाले से आई खबरों में बताया गया है कि यह बंगला 867 वर्गमीटर क्षेत्र में बना है. यहां ढाई मंजिला इमारत है जिसमें बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर के अलावा टैरेस पर एक बरसाती भी बनी है. सर्वेंट रूम भी हैं.

कांग्रेस नेता के चाचा हैं खरीदार

यशवंत सिंह की उम्र 90 साल से ऊपर है. उनके बारे में बताएं तो वह अलवर से कांग्रेस पार्टी के नेता भंवर जितेंद्र सिंह के चाचा हैं. उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं. यशवंत सिंह अपने समय में टेनिस के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने अर्जुन अवार्ड असोसिएशन में भी अपना योगदान दिया है. उनके तीनों बच्चे स्क्वॉश के अच्छे खिलाड़ी हैं और देश के लिए स्क्वॉश में कई मेडल्स भी जीतकर लाए हैं. 

सूत्र बताते हैं कि अलवर के पूर्व राज परिवार के सदस्य यशवंत सिंह ने अपना औरंगजेब रोड का बंगला बेचकर गोल्फ लिंक्स में ये बेशकीमती बंगला खरीदा है. परिवार के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि औरंगजेब रोड का बंगला कई बीघा में फैला था. ऐसे में परिवार को उसे संभालने में मुश्किल हो रही थी इसलिए उस बंगले को बेचकर दूसरा बंगला खरीदा गया है. 

ये हैं दिल्ली की टॉप-5 प्रॉपर्टी डील

100 करोड़ में बंगला खरीदने की यह खबर आपको शायद चौंका रही हो, लेकिन आपको बता दें कि दिल्ली में इससे भी कई गुना महंगी प्रॉपर्टी खरीदी-बेची गई हैं. उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में सबसे महंगा बंगला 2016 में 435 करोड़ रुपये में बिका था. पृथ्वीराज रोड पर बने इस शानदार बंगले को रेणुका तलवार के नाम से खरीदा गया था. रेणुका डीएलएफ लिमिटेड की लग्जरी डिवीजन की सीईओ थीं. 

Advertisement

दिल्ली का दूसरा सबसे महंगा बंगला भगवान दास रोड पर साल 2020 में 400 करोड़ रुपये में बिका था. 25 हजार वर्ग फुट में फैले इस बंगले में सात बेडरूम और छह डाइनिंग रूम हैं. 

अंसल ग्रुप के प्रमोटर सुशील अंसल की पत्नी कुसुम अंसल ने अपना फिरोजशाह रोड स्थित बंगला 241 करोड़ रुपये में इसी साल बेचा है. दो लाख वर्ग फुट में फैले इस विशाल बंगले को गुजरात की याताह एंटरप्राइज ने खरीदा था. 

Advertisement

इनके अलावा पृथ्वीराज रोड पर एक बंगला 2015 में 173 करोड़ रुपये में हरीश आहूजा ने खरीदा था. हरीश गारमेंट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी शाही एक्सपोर्ट्स के एमडी रहे हैं. उनका ये बंगला 3170 वर्ग फुट में फैला है. 

इनके अलावा जिंदल स्टील्स के नवीन जिंदल ने भी लुटियंस दिल्ली में एक बेशकीमती बंगला खरीदा था. इसकी कीमत 125 करोड़ से 150 करोड़ के बीच बताई जाती है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mann Ki Baat के 124वें Episode में PM Modi का खास संदेश 'इतिहास से लेकर विज्ञान तक...' | ISRO