नई दिल्ली:
दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के सत्यम एन्क्लेव स्थित डीडीए फ्लैट में एक 35 साल की महिला का शव बरामद हुआ है.
फ्लैट से बदबू आने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घर बाहर से बंद था और पिछले दरवाजे के पास खून के निशान दिखाई दिए. दरवाजा खोलने पर पुलिस को एक 35 वर्षीय महिला का सड़ा-गला शव मिला, जिसे बैग में बंदकर कंबल में लपेटकर बेड के बॉक्स में छुपाया गया था.
पुलिस ने मकान मालिक विवेकानंद मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मृतका की शिनाख्त करने की कोशिश जारी है. पुलिस इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है.
Featured Video Of The Day
Rahul Fazilpuria Firing Case: सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमले की जिम्मेदारी सुनील सरधानिया ने ली